Hanuman Janmotsav 2024: 600 साल पुराने पचमठा मंदिर में खास तरीके से मनाई जाएगी हनुमान जयंती, महाबली को चढ़ाया जाएगा 1 टन का विशालकाय लड्डू  |Hanuman Janmotsav 2024

Hanuman Janmotsav 2024: 600 साल पुराने पचमठा मंदिर में खास तरीके से मनाई जाएगी हनुमान जयंती, महाबली को चढ़ाया जाएगा 1 टन का विशालकाय लड्डू 

Hanuman Janmotsav 2024: 600 साल पुराने पचमठा मंदिर में खास तरीके से मनाई जाएगी हनुमान जयंती, महाबली को चढ़ाया जाएगा 1 टन का विशालकाय लड्डू 

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Sharma

Modified Date: April 22, 2024 / 04:43 PM IST
,
Published Date: April 22, 2024 4:43 pm IST

Hanuman Janmotsav 2024: जबलपुर। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर यूं तो जबलपुर के मंदिरों में खासी तैयारियां की जा रही है। लेकिन, उपनगरीय इलाके गढ़ा में गोंडवाना काल में बने पचमठा मंदिर में महाबली हनुमान को अर्पित करने के लिए 1 टन का विशालकाय लड्डू तैयार किया गया है।

Read more:  Lok Sabha Chunav 2024: पहले चरण के मतदान के बाद बीजेपी ने बदली रणनीति, अब हर कार्यकर्ताओं को वोटिंग वाले दिन करना होगा ये काम 

हनुमान मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों के द्वारा कल हनुमान जन्मोत्सव पर 1 टन का लड्डू तैयार कर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान को अर्पित किया जाएगा। 1 टन के लड्डू को महाप्रसाद के रूप में बांटने के लिए मंदिर समिति के द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के द्वारा दिन-रात की मेहनत कर 1 टन का विशाल लड्डू तैयार किया गया है। इस लड्डू को बनाने के लिए 3 क्विंटल बेसन, 2 सौ लीटर घी, 25 किलो ड्राय फ्रूट का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही लड्डू बनाने के लिए गुजरात से कढ़ाई मंगवाई जाती है।

Read more:  Devrani-Jethani ki Ladai: रायता बनाने को लेकर घर में छिड़ा युद्ध! गुस्से में तमतमाकर देवरानी ने जेठानी पर फेंकी गर्म सब्जी, फिर…. 

मंदिर समिति के मुताबिक, यह उनका तीसरा वर्ष है, जब वह 11 सौ किलो यानी 1 टन का लड्डू बना रहे है,जिसे कल 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के मौके पर छप्पन भोग के अर्पण के साथी राम भक्त हनुमान को अर्पित किया जाएगा। इसके बाद महाप्रसाद के रूप में इसका वितरण किया जाएगा। वहीं, हनुमान भक्तों का कहना है कि अभी तक उन्होंने डिब्बों में आने वाले लड्डू देखे थे। लेकिन, वह पहली बार इतना बड़ा लड्डू देख रहे है, जिसका वजन एक टन है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp