जबलपुर (मप्र), 19 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक होर्डिंग से रॉड गिर कर रास्ते से गुजर रहे एक बुजुर्ग की गर्दन में जा घुसी जिससे उनकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
सिविल लाइन पुलिस थाने के प्रभारी नेहरू खंडाते ने बताया कि स्थानीय निकाय का एक संविदा कर्मचारी शनिवार को इलाहाबाद बैंक चौक में होर्डिंग ठीक कर रहा था तभी एक रॉड गिरी और राहगीर किशन कुमार रजक (64) के गर्दन में घुस गई।
अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है कि कर्मचारी ने सुरक्षा नियमों का पालन किया था या नहीं।
भाषा खारी शोभना
शोभना
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)