Jabalpur News : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुबरा में हिरन नदी में दो नाबालिग बच्चियों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों ही नाबालिग आपस में चचेरी बहन हैं और जब दोनों के शवों को बरामद किया गया तब दोनों के हाथ एक दूसरे से बंधे हुए थे।
जानकारी के अनुसार 15 से 16 वर्षीय दोनों बच्चियां कटंगी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 की रहने वाली हैं जो कि 15 सितंबर की देर रात घर से लापता हुई थीं और इसकी सूचना परिजनों ने कटंगी थाना में दी थी। दोनों बच्चियां के शव मिलने की सूचना पर बेलखेड़ा और कटंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे मामले की बारीकी से जांच करने में जुट गई है।
मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है, दोनों ही रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चियों के मौत की वजह भी सामने आएगी साथ ही घटना के पीछे किबवाझा सामने आएगी।
MP News: भाजपा पार्षद के घर पर हमला, मां और…
4 hours ago