High alert issued by the Meteorological Department in the district for the next 48 hours
Mp Weather Forecast: रायपुर। देश के कई राज्यों में अब गर्मी के आसार दिखने लगे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में भी मार्च के शुरूआत में लोगों को गर्मी सताने लगी है। इसी बीच लोगों को गर्मी से राहत देने वाली खबर सामने आई है। आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं, जिससे बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है।
Mp Weather Forecast: वैसे तो तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रायगढ़ में 37.7 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान जशपुर में 13.4 डिग्री सेल्सियस है।
Mp Weather Forecast: वहीं इंदौर में भी मौसम मिजाज बदलते नजर आ रहे हैं। आज बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। न्यूनतम तापमान 14 डिग्री पहुंचा। यहां के लोगों को बारिश के बाद राहत मिलने की संभावना लग रही है। आसपास के इलाकों में भी बारिश के असर दिखने लगेंगे।