भोपाल : Face To Face Madhya Pradesh : विपक्ष पर IT स्ट्राइक.. कितना ब्लैक, कितना व्हाइट… जी हां लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के करीब 50 नेता इनकम टैक्स विभाग की रडार पर आ गए हैं। कांग्रेस के इन नेताओं को समन जारी किया है। जिससे प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है। तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है। तो क्या है पूरा मामला और क्या विपक्ष पर इस स्ट्राइक से ये साफ होगा कि कितना ब्लैक है.. कितवा वाइट है।
Face To Face Madhya Pradesh : जी हां लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के 50 से ज्यादा नेताओं को इनकम टैक्स का नोटिस मिला है। इनकम टैक्स ने 13 फरवरी को दिल्ली के मुख्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर रहने के निर्देश दिए हैं। नोटिस में लिखा है कि पिछले 7 सालों के बैंक ट्रांजेक्शन से संबंधित सवालों पर पूछताछ होना है। इन नोटिस में ज्यादातर पिछला लोस चुनाव लड़ने वालों को समन मिला है। कांग्रेस नेताओं को जारी किए गए समन पर जमकर सियासी बयानबाजी की जा रही है। ऐसे में अब कांग्रेस दावा कर रही है कि, ये विपक्ष को दबाने की कोशिश हो रही है। बीजेपी सरकार ED, CBI और ITके जरिए कांग्रेस को कुचलने की कोशिश कर रही है। उधर, सरकार के वित्त मंत्री का कहना है कि, सरकार को ऐसी कोई कार्रवाई की जानकारी नहीं है।
Face To Face Madhya Pradesh : IT विभाग के नोटिस के बाद कांग्रेस में हलचल मचा दी है। वहीं जिन नेताओं को नोटिस दिया गया उन्होंने अपनी अपनी तैयारी भी शुरु कर दी है। लेकिन, लोकसभा चुनाव के पहले एमपी में शुरु हुई सियासी उठापटक क्या रंग लाएगी.. ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
9 hours ago