Income Tax Raid in Bhopal

Income Tax Raid in Bhopal : राजधानी में IT का छापा.. बिल्डर्स के कई ठिकानों पर हुई ये कार्रवाई, टीम को मिला अरबों का हिसाब

Income Tax Raid in Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। Madhya Pradesh News in Hindi

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 10:12 AM IST
,
Published Date: December 19, 2024 9:14 am IST

भोपाल। Income Tax Raid in Bhopal : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। बुधवार को आयकर टीम ने कुछ जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की थी जो अभी भी यानि की गुरूवार को भी जारी है। शहर के तीन जानेमाने बिल्डर्स के घर और संस्थानों में आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग की कार्रवाई की गई है। बता दें कि त्रिशूल कंस्ट्रक्शन राजेश शर्मा, क्वालिटी बिल्डर्स पुनीत, कुणाल, विनोद अग्रवाल और ईशान बिल्डर्स बलविंदर और तेजिंदर पाल के ठिकानों पर कार्रवाई की गई।

read more : Petrol Diesel Rate Today Latest News: पेट्रोल 95, डीजल 88 रुपए लीटर, कीमतों में बदलाव के बाद लोग बोले- मोदी है तो मुमकिन है

Income Tax Raid in Bhopal : छापे में करीबन 500 से ज्यादा विभागीय अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। बिल्डर्स के भोपाल में कुल 49 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाइ की गई है। भोपाल के साथ ही इंदौर में 2 जगहों पर, ग्वालियर में 1 जगह पर भी छापा मारा गया है। घर और संस्थानों से आईटी टीम को कई डायरियों में अरबों का हिसाब था। बता दें कि आयकर विभाग की भोपाल में सबसे बड़ी कार्रवाई है।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन बिल्डरों के यहां छापेमारी की गई है, वे जमीन की खरीद-फरोख्त और होटल सेक्टर में निवेश करते हैं। जांच में कुछ दस्तावेज मिले हैं, जो दर्शाते हैं कि कैश ट्रांजेक्शंस में गड़बड़ी की गई है। इससे करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की संभावना जताई जा रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp