भोपाल। Jitu Patwari on CM Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का ताजा बयान सामने आया है। जिन्होंने सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक पर आईटी के छापे पर निशाना साधा है। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पिछले एक साल साल से सकारात्मक राजनीति करते आ रही है। बीजेपी लूट, चोरी, डकैती का पर्याय बन चुकी है। आज पेपर में आया 80 करोड़ का गबन किया गया। सागर में पूर्व विधायक के घर करोड़ों रुपए का सोना मिला है। भ्रष्टाचारियों को छोडूंगा नहीं पीएम मोदी कहते थे लेकिन बीजेपी लोग ही भ्रष्टाचार कर रहें है।
सीएम हाउस में जनता दरबार को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि जनता दरबार के दिन सीएम लट्ठ चलाने चले गए। जनता की गुहार लगाने के लिए मुख्यमंत्री से मिलने गए लेकिन वो मिल ही नहीं। ये सीएम का निर्दई संवेदनशीलता है। सीएम हाउस की पांचवी मंजिल में कोई योजना नहीं बनती। यह बैठ कर सिर्फ फोटो ली जाती है कोई कार्य योजन नहीं की जाती। इस केबिन में कर्ज लेने की प्लानिंग, करप्शन कैसे करें ये सब की प्लानिंग की जाती है।
इसके बाद ट्रांसफर की एक नई लिस्ट आ जाती है। उसी पैसे से फिर सोना खरीदा जाता है बाद में आईटी से पकड़वाया जाता है। सरकार ने न सोयाबीन का सही दाम दिया न बहनों को 3000 रुपए दिया। सरकार थाने के टीआई को पैसा देकर जुआ खेलने वाले और सपा संचालकों को संरक्षण देती है। सीएम प्रदेश में 5 ईमानदार तहसील बता दें जहां करप्शन न हो। ऐसा दुनिया में कही नहीं हुआ जितना भ्रष्टाचार मोहन सरकार की एक साल के कार्यकाल में हुआ।