Home » Aaj-ka-mausam » It is raining in many districts of madhya pradesh: India News Today 19 March Live Update
India News Today 19 March Live Update : भोपाल । राज्य के कई इलाकों में रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश का असर राजधानी भोपाल सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में भी दिख रहा है। बारिश के संबंध में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया था। अगले 2 दिन बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में 18-20 मार्च के बीच बारिश, आंधी तूफान और ओलावृष्टि होने जा रही है। इसके अलावा, 18-19 मार्च को मध्य भारत, पश्चिम भारत और दक्षिण भारत में भी बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिलेगी। 19-22 मार्च के दौरान नॉर्थईस्ट राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर पांच सौ रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है। राज्य के नरसिंहपुर जिले में कांग्रेस की जनसभा हुई। इस जनसभा में प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर आलोचना की। वहीं कांग्रेस की 15 माह की सरकार के दौरान किए गए कामों का ब्यौरा भी दिया। साथ ही वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।
रायपुर- विधानसभा बजट सत्र का कल 11वां दिन
प्रश्नकाल में कृषि,महिला व बाल विकास विभाग के मुद्दे उठेंगे
ध्यानाकर्षण में श्रम और गृह विभाग का मुद्दा उठेगा
कल 4 मंत्रियों के विभागों के बजट पर चर्चा होगी
भिंड- लाडली बहना योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई
महिला बाल विकास विभाग के 2 अधिकारी की सेवा समाप्त
जिला समन्वय अधिकारी रोहित शर्मा की सेवा समाप्त
बरोही ब्लॉक समन्वय अधिकारी सुमित तिवारी की भी सेवा समाप्त
कलेक्टर सतीश कुमार एस ने की कार्रवाई
छतरपुर में आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए कीमत की 3900 अंग्रेजी शराब की भारी बोतलों पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया। छतरपुर में यह बड़ी कार्रवाई उन शराब की बोतलों पर की गई है जो शासकीय वेयरहाउस में एक्सपायरी डेट की हो गई थी और साथ ही उन शराब की बोतलों को भी नष्ट किया गया जिन्हे न्यायालय के द्वारा जप्त करके शासकीय कस्टडी में रखवाया गया था। इनमें कुछ बोतलें बिना लेबल वाली भी थीं। छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर SDM विनय द्विवेदी के साथ आबकारी DEO भीम राव,ADO हसन गोहिया,इंस्पेक्टर अजय वर्मा के सामने नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।
रचनात्मकता के नाम पर दुर्व्यवहार और अशिष्टता बर्दाश्त नहीं की जा सकती। ओटीटी पर अश्लील कंटेंट बढ़ने की शिकायतों पर सरकार गंभीर यदि इस संबंध में नियमों में कोई बदलाव करने की जरूरत पड़ी तो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय उस दिशा में पीछे नहीं हटेगा। अश्लीलता और गाली-गलौज रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर
Abuse & rudeness in the name of creativity cannot be tolerated. Govt serious about complaints on increasing obscene content on OTT. If there is a need to make any changes in rules regarding this, I&B Ministry will not back down in that direction. Strict action will be taken to… https://t.co/UIUYolnhQR pic.twitter.com/sNwb5HDp6Y
— ANI (@ANI) March 19, 2023
गुजरात | दुर्भाग्य से, हमारे यहां शिक्षा प्रणाली को विचारधारा से जोड़कर देखने का चलन है। लेकिन हमारे पीएम द्वारा लाई गई शिक्षा नीति पर किसी को आपत्ति नहीं हो सकती... हमारी नई शिक्षा नीति में भारतीय युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करने की क्षमता है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में
Gujarat | Unfortunately, we have a trend of viewing education system associated with ideology. But no one could object to the education policy brought by our PM...Our new education policy has potential to prepare Indian youth to compete on a global level: Union Home Minister Amit… https://t.co/peHpvTxWUs pic.twitter.com/yAGUlpW5NT
— ANI (@ANI) March 19, 2023
रायसेन- पेपर लीक मामले में 3 गिरफ्तार
सिलवानी के प्रतापगढ़ केंद्राध्यक्ष गिरफ्तार
सहायक केंद्राध्यक्ष सहित 1 अन्य गिरफ्तार
DEO के निर्देश पर सिलवानी पुलिस की कार्रवाई
भोपाल- फिर शुरू हुई रिमझिम बारिश
भोपाल सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश
मौसम विभाग ने जताया था पूर्वानुमान
अगले 2 दिन भी बारिश का अलर्ट
अंबिकापुर- खड़ी कार में लगी आग
शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना
पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम करती है। मामले में आगे की कार्रवाई भी कानून के तहत की जाएगी, सबके पास उनके कानूनी अधिकार हैं और वे इनका लाभ उठा सकते हैं। अमृतपाल सिंह इस मामले में वांछित है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है: IG सुखचैन सिंह गिल, पंजाब pic.twitter.com/tXiSAGD2Ef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में 10 लाख स्क्वायर फीट एरिया शॉपिंग मॉल का शिलान्यास किया।
जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में 10 लाख स्क्वायर फीट एरिया शॉपिंग मॉल का शिलान्यास किया। pic.twitter.com/9BILitGKxE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
कॉनमैन किरण पटेल के मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच की जा रही है: विजय कुमार, ADGP कश्मीर
कॉनमैन किरण पटेल के मामले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मामला दर्ज कर लिया गया है, और जांच की जा रही है: विजय कुमार, ADGP कश्मीर pic.twitter.com/KaoPBJBP3S
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
भोपाल- फिर शुरू हुई रिमझिम बारिश
भोपाल सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश
मौसम विभाग ने जताया था पूर्वानुमान
अगले 2 दिन भी बारिश का अलर्ट
कांकेर। तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला
वन विभाग ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
कल देर रात कुएं में गिरा था तेंदुआ
भीमा डीह गांव के इमली पारा की घटना
भिलाई । गोदरेज कंपनी का नकली उत्पाद जब्त
4 दुकानदारों पर छावनी पुलिस ने की कार्रवाई
इंदौर के कंपनी के विक्रेता ने की थी शिकायत
दुकानदार लंबे समय से खपा रहे थे नकली सामान
भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र का मामला
दंतेवाड़ा । ओलावृष्टि से CRPF जवानों का बैरक हुआ क्षतिग्रस्त
4 जवानों को आई मामूली चोटें
बैरक के बाथरूम, मैस स्टोर समेत अन्य सामानों को हुई क्षति
231 बटालियन के कमांडेंट सुरेंद्र सिंह ने की पुष्टि
भिलाई । भिलाई का मौसम बदला
गरज चमक के साथ हो रही बारिश
झमाझम बारिश से शहर भीगा
भिलाई के सेंट्रल एवेन्यू में कई जगह पेड़ भी गिरे
रायपुर । राजधानी में बदला मौसम
गरज चमक तेज हवा के साथ बारिश शुरू
जब देश की आजादी के 100 साल होंगे, उस वक्त भारत विश्व में हर क्षेत्र में प्रथम हो, इस प्रकार के महान भारत की रचना करना हमारा संकल्प हो। PM ने एक संकल्प से सिद्धी के 25 साल अमृत काल के वर्णित किए हैं: गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
जब देश की आजादी के 100 साल होंगे, उस वक्त भारत विश्व में हर क्षेत्र में प्रथम हो, इस प्रकार के महान भारत की रचना करना हमारा संकल्प हो। PM ने एक संकल्प से सिद्धी के 25 साल अमृत काल के वर्णित किए हैं: गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह pic.twitter.com/8aSH898dH0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम करती है। मामले में आगे की कार्रवाई भी कानून के तहत की जाएगी, सबके पास उनके कानूनी अधिकार हैं और वे इनका लाभ उठा सकते हैं। अमृतपाल सिंह इस मामले में वांछित है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है: IG सुखचैन सिंह गिल, पंजाब
पंजाब पुलिस कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए काम करती है। मामले में आगे की कार्रवाई भी कानून के तहत की जाएगी, सबके पास उनके कानूनी अधिकार हैं और वे इनका लाभ उठा सकते हैं। अमृतपाल सिंह इस मामले में वांछित है और उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है: IG सुखचैन सिंह गिल, पंजाब pic.twitter.com/tXiSAGD2Ef
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
लोरमी । आंधी तूफान के बाद शुरू हुई भारी बारिश
आंधी तूफान के चलते बिजली व्यवस्था प्रभावित
नगर सहित 120 से अधिक गांवों में ब्लैक आउट
मुरैना । रजक समाज के लोगों ने नेशनल हाईवे 44 पर किया चक्का जाम
सरकार से रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की कर रहे मांग
रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हजारों लोगों ने किया चक्का जाम
भोपाल, सीहोर और रायसेन में रजक समाज को अनुसूचित जाति में किया गया शामिल
प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को रजक समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
1 घंटे से नेशनल हाईवे पर लगा है जाम
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद
रायपुर । पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा का आरोप
कांग्रेस सरकार बाघों पर 183 करोड़ खर्च की
मामले पर वन मंत्री मो. अकबर ने कहा
BJP सरकार में भी राशि खर्च होती थी
BJP सरकार 4 वर्षों में 229 करोड़ रु खर्च की
गागड़ा आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान पर झांके
डिंडौरी। जिले में जोरदार ओलावृष्टि
बजाग, समनापुर, करंजिया ब्लॉक में गिरे ओले
करीब 20 मिनट तक लगातार गिरे ओले
चना, मसूर, गेंहूं की फसलों को नुकसान
बड़वानी। 2 पर गिरी आकाशीय बिजली
1 की मौके पर हुई मौत, दूसरा झूलसा
घायल को जिला अस्पताल किया रेफर
राजपुर थाना क्षेत्र के रणगांव की घटना
Chandigarh : पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह और उसके संगठन 'वारिस पंजाब दे' से जुड़े लोगों के खिलाफ जारी पुलिस के तलाशी अभियान के बीच मोबाइल इंटरनेट पर रोक को 20 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। राज्य सरकार ने कहा कि 20 मार्च तक बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर सभी एसएमएस सेवाएं भी बंद रहेंगी।
Chandigarh : 'भगोड़ा' घोषित किए गए खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पिता तरसेम सिंह ने कहा है कि उनका बेटा गिरफ्तार हो चुका है और पंजाब पुलिस झूठ बोल रही है कि वह फरार है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि पुलिस उसे कोर्ट में पेश करे ताकि हम भी कानूनी कदम उठा सकें।" उन्होंने पंजाब पुलिस की कार्रवाई को 'अनुचित' बताया।
दिल्ली : रात के समय एक युवती को पीटते और उसे जबरन कैब में बिठाते एक शख्स का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया, "दो लड़कों और एक लड़की ने रोहिणी से विकासपुरी के लिए उबर कैब...बुक की। रास्ते में दोनों में कहासुनी और हाथापाई हो गई...लड़की वहां से जाना चाहती थी।"
Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को एक बड़ी धर्मसभा हुई। विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में ईसाई धर्म स्वीकार कर चुके 21 परिवारों ने घर वापसी की। साधु-संतों ने घर वापसी करने वाले परिवारों का भगवा गमछा पहनाकर और श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
ऑस्ट्रेलिया में भीषण गर्मी के बीच डार्लिंग नदी में लाखों मछलियां मरी हुई मिली हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। अधिकारियों ने कहा है कि ऑक्सीजन की मात्रा कम होने से बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत हुई है। अधिकारियों ने इस सप्ताह के अंत में नदी में ऑक्सीजन लेवल और घटने की चेतावनी दी है।
Mumbai : डिपॉज़िटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाज़ार में इस महीने (मार्च) में अबतक 11,495 करोड़ का निवेश किया है। इसमें अदाणी समूह की कंपनियों में अमेरिका स्थित जीक्यूजी पार्टनर्स के बड़े निवेश का प्रमुख योगदान है। गौरतलब है कि इस साल अब तक एफपीआई भारतीय शेयर बाज़ार से कुल 22,651 करोड़ निकाल चुके हैं।
Mumbai :बीएसई पर सूचीबद्ध 10 सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनियों का बाज़ार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 2.09 लाख करोड़ घटा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को बाज़ार पूंजीकरण में सर्वाधिक 67,722.33 करोड़ का घाटा हुआ जबकि टीसीएस के बाज़ार पूंजीकरण में 55,654.17 करोड़ की गिरावट दर्ज हुई। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सेंसेक्स में 1,145.23 अंक यानी 1.93% की गिरावट दर्ज की गई थी।
Ranchi : झारखंड में एच3एन2 इन्फ्लुएंज़ा वायरस का पहला मामला सामने आया है, राज्य में 68 वर्षीय एक महिला इस वायरस से संक्रमित मिली हैं। महिला को सर्दी और बुखार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्वी सिंहभूम ज़िले के सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार मांझी ने बताया कि महिला अलग वार्ड में हैं और उनकी निगरानी की जा रही है।
Kolkata : बीएसएफ ने बांग्लादेश से तस्करी कर भारत लाए जा रहे कुल 4.6 किलोग्राम वज़नी सोने के 40 बिस्किट ज़ब्त किए हैं जिनकी कीमत करीब 2.78 करोड़ है। इनपुट के आधार पर बीएसएफ ने मछली ला रहे एक ट्रक की तलाशी ली थी जिसमें से ये बिस्किट ज़ब्त किए गए हैं। इस सिलसिले में एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया है।
Bhopal: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को नरसिंहपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर 500 में गैस सिलिंडर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि वह महिलाओं को 1,000/माह देंगे लेकिन कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम महिलाओं को 1,500/माह देंगे।"
Jalandhar : पंजाब के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के पुलिस से बचकर भागने के बाद कहा है कि पीछा करते समय 5-6 बाइक चालक पुलिस को भटकाने के लिए बीच में आए थे। उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से...उनके कुछ संबंध हैं।" वहीं, पुलिस ने वह कार ज़ब्त कर ली है जिससे अमृतपाल सिंह भागा था।
Mumbai: एक टेक कंपनी की 42-वर्षीय सीईओ राजलक्ष्मी को वर्ली में जॉगिंग के समय रविवार को एक तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर की पहचान 23-वर्षीय सुमेर मर्चेंट के तौर पर हुई है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। राजलक्ष्मी के सिर में गंभीर चोटें आईं थी।
Delhi : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस में यात्रियों से ट्रेन का फीडबैक लेने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। वैष्णव ने पूछा, "ट्रेन आज तो अच्छी लग रही होगी...बाकी दिनों में साफ लगती है? टॉयलेट साफ हैं?" जवाब में एक यात्री ने कहा, "रेगुलर सफाई रहती है।" जबकि अन्य यात्री ने कहा, "टॉयलेट भी साफ हैं।"
Delhi : DC ने 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 से पहले रविवार को अपनी नई जर्सी लॉन्च की। नई जर्सी में कंधे का हिस्सा और स्लिव्स लाल रंग का है जबकि जर्सी का अगला और पिछला भाग नीले रंग का है। आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) से होगा।
Vishakhapatnam : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शुबमन गिल 2 गेंद पर शून्य पर आउट होने के बाद गुस्से में चिल्लाते दिखे जिसकी तस्वीर वायरल हो गई है। गिल पहले ओवर में मिचल स्टार्क की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर मार्नस लबुशेन के हाथों कैच आउट हुए। गौरतलब है, वनडे क्रिकेट में गिल पहली बार डक पर आउट हुए।
Durg : लगातार छापेमारी और पड़ताल में दुर्ग पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं। एंटी क्राईम एवं सायबर यूनिट ने चैन स्नेचिंग में लिप्त पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। सभी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं। सख्ती से हुई पूछताछ में आरोपियों ने बताया हैं की उनके निशाने पर अक्सर पैदल चल रही महिलाएं ही होती थी। उनसे 7 सोने की चैन भी बरामद किया गया हैं।
विशाखापट्नम : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दुसरे वनडे मुकाबले में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हैं। बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई टीम गेंद से भी कोई कमाल नहीं दिखा पाई। विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया ने यह लो स्कोरिंग मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को विशाखापट्टनम में वनडे में 10 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के दिए हुए लक्ष्य को 11 ओवर में ही हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 36 बॉल में 66 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रनों की लक्ष्य दिया था, जो ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में हासिल किया.
सिर्फ 118 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम तूफानी बैटिंग कर रही है. सिर्फ 6 ओवर में टीम का स्कोर 67 रन हो गया है. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने भारतीय बॉलर्स पर कड़ा प्रहार किया है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग शुरू हो चुकी है. मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड क्रीज पर उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका जिसमें दो रन बने. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 118 रनों का टारगेट मिला है.
गुना- पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान। दिग्विजय सिंह के बयान पर महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा- मुझे किस बात के लिए धमकी दी है। मै और मेरी बमोरी की जनता अच्छी तरह से जानती है। बमोरी में आधी से ज्यादा कांग्रेस खाली हो गई है। दिग्विजय पहले राघोगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों को ठीक करें। उसके बाद दूसरी जगह की बात करें: महेंद्र सिंह सिसोदिया।
गुना- दिग्विजय सिंह का बयान सोशल मीडिया में वायरल। बमोरी में कल पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने कहा- आज मंत्री को इस मंच से धौंस दे रहा हूं। कांग्रेस की सरकार आ गई तो छोड़ेंगे नहीं। जो अधिकारी निर्दोषों को पकड़ेगा बख्शा नहीं जाएगा। हुकूमत जनता की है दलालों और लुटेरों की नहीं। नियम, संविधान का पालन नहीं करेगा उसे देख लेंगे। दिग्विजय का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
हिमाचल प्रदेश: शिमला में बारिश हो रही है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: शिमला में बारिश हो रही है। pic.twitter.com/1INbPipv3d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
एक महिला के साथ रेप हुआ है और राहुल गांधी ने सांसद के रूप में देश के सामने यह बात कही, तो क्या यह जानकारी पुलिस के पास नहीं होनी चाहिए?आज पुलिस नोटिस देने उनके घर गई,उनसे उन महिलाओं के बारे में बताने का निवेदन किया। अब कांग्रेस कह रही है कि लोकतंत्र खतरे में है: संबित पात्रा,BJP
जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि उनसे कुछ महिलाएं मिलने आई जिन्होंने बताया कि उनके साथ छेड़छाड़ की जा रही है। जब उन्होंने कहा कि क्या मैं इसके बारे में पुलिस को सूचित करूं, तो महिलाओं ने कहा इससे उनकी परेशानी और बढ़ जाएगी: संबित पात्रा, BJP
भारतीय टीम का यह शर्मनाक प्रदर्शन है, अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में हुए वनडे मैचों के इतिहास को देखें तो यह टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है। इसके अलावा भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए सभी वनडे मैचों में यह टीम इंडिया का तीसरा सबसे कम स्कोर है।
सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (भारत में)
• भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023
• ऑस्ट्रेलिया- 141, अहमदाबाद, 1986
• भारत- 148, वडोदरा 2007
सबसे कम वनडे स्कोर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
• भारत- 63, सिडनी 1981
• भारत- 100, सिडनी 2000
• ऑस्ट्रेलिया- 101, पर्थ 1991
• भारत- 117, विशाखापट्टनम 2023
दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने बेहद ही ख़राब प्रदर्शन किया। पूरी भारतीय टीम 117 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शानदार पांच विकेट लिए। वहीं टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली ने 31 रनों की पारी खेली और अक्षर पटेल 29 रनों पर नाबाद लौट।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया का फ्लॉप शो जारी है और अब 103 के स्कोर पर ही 9 विकेट गिर गए हैं। शॉन एबेट ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए हैं, पहले कुलदीप यादव और अगली ही बॉल पर मोहम्मद शमी अपना विकेट गंवा बैठे।
टीम इंडिया को लगा आठवां झटका, 4 रन बनाकर आउट हुए कुलदीप यादव
लगातार झटकों के बाद टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार पहुंचा है। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव इस वक्त क्रीज पर हैं और अब टीम इंडिया की कोशिश एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने की है।
टीम इंडिया को लगा सातवां झटका, 16 रन बनाकर आउट हुए रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम को शरुआत से ही झटके लग रहे हैं। टीम इंडिया को खराब शुरआत के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लगातार झटके दिए हैं। भारतीय टीम के सबसे सफल प्लेयर में से एक विराट कोहली भी पवेलियन लौट चुके हैं। कोहली ने 31 रनों की पारी खेली। कोहली के रूप में टीम को छठवाँ झटका लगा है।
भारतीय टीम को लगातार पांचवा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे है।
भारत को चौथा झटका लग चुका है। पिछले मैच में टीम को संकट से उबारने वाले के एल राहुल 9 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं।
भारतीय टीम को लगातार दो झटके लगे हैं। कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं। मिचेल स्टार्क ने पहले रोहित को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। फिर सूर्या को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। रोहित ने दो चौकों की मदद से 13 और सूर्या ने 0 रन बनाए।
विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी भारतीय पारी को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है। शुभमन गिल का विकेट 3 के स्कोर पर गंवाने के बाद भारत ने 3 ओवर में एक विकेट पर 29 रन बना लिए हैं। कोहली 14 और रोहित 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत की शुरुआत काफी खराब रही है और उसने पहले ही ओवर में शुभमन गिल का विकेट दिया है। गिल अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें मिचेल स्टार्क ने चलता कर दिया। गिल ने बाहर जाती गेंद का पीछा किया और वह बल्ले का किनारा दे बैठे और मार्नस लाबुशेन ने कैच पकड़ लिया।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
मैदान पर बिछे कवर को हटाया जा रहा है और सुनहरी धूप खिली हुई है. मैच समय पर शुरू होने की संभावना है. इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम भी काफी शानदार है.
Covers getting removed.. full sunshine in #Vizag . Probably match will start On time because Vizag have brilliant drinage system & staff #INDvsAUS pic.twitter.com/uRKW9p6L6V
— Vizag Weatherman (@VizagWeather247) March 19, 2023
दूसरा वनडे. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और क्षेत्र के लिए चुने गए
2ND ODI. Australia won the toss and elected to field. https://t.co/dzoJxTOHiK #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 19, 2023
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 2 बार जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे। आज सरकार को जनता को जवाब देना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में सपा के साथ जो गठबंधन दल हैं उनके साथ मिलकर के हम 80 की 80 सीटों पर भाजपा को हराने काम करेंगे: समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव, कोलकाता
करीब 20-25 किलोमीटर तक पुलिस ने उनका पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। हमने एक नंबर बरामद किया है। हथियार और 2 कार जब्त की हैं। तलाश जारी है, हम उसे जल्द ही गिरफ़्तार कर लेंगे। कानून व्यवस्था बनी रहेगी: वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी पर जालंधर CP केएस चहल
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार और फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी उर्फ सरबजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार कर लिया गया है: केंद्रीय एजेंसी सूत्र
इनकी हिम्मत कैसे हो गई कि यह यहां तक पहुंच गए। पूरा देश इनकी हरकतों को देख रहा है देश इन्हें माफ नहीं करेगा। आज की हरकत बेहद गंभीर है। जांच करने से कोई इंकार नहीं कर रहा है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर राजस्थान CM अशोक गहलोत, दिल्ली
बिना गृह मंत्रालय और बिना ऊपर के निर्देश के यह संभव नहीं कि यह(पुलिस) यहां तक पहुंचे। जब राहुल गांधी ने कह दिया कि उन्हें नोटिस मिला है वे उसका जवाब देंगे इसके बावजूद पुलिस यहां पहुंची है: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस के पहुंचने पर राजस्थान CM अशोक गहलोत
वे माफी की मांग कर रहे हैं हम कह रहे हैं कि किस बात के लिए माफी मांगे। माफी तो प्रधानमंत्री को अडानी मामले के लिए मांगनी चाहिए। जब वे JPC की मांग स्वीकार करेंगे तब हम बात करेंगे...आज हमारे देश में अघोषित आपातकाल है ये अमृतकाल नहीं आपातकाल है: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश
जो घटनाक्रम है हम उसका नियामानुसार जवाब देंगे लेकिन इस तरह से आना कहां तक सही है? भारत जोड़ों यात्रा को खत्म हुए आज 45 दिन हो गए, यह आज पूछ रहे हैं। ये दर्शाता है कि सरकार घबराई हुई है। अभी मुझे अंदर जाने से रोका गया,क्यों रोका गया यह सड़क है यहां कोई भी आ जा सकता है: पवन खेड़ा
दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने मंत्रिमंडल के साथ आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पुलिस युद्ध स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करेंगे।
दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा अपने मंत्रिमंडल के साथ आज राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, पुलिस युद्ध स्मारक और प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा करेंगे। pic.twitter.com/pD7EkgMFS0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
ईडी ने के कविता की याचिका को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल किया
ED files caveat in SC on K Kavitha's plea challenging summons against her
Read @ANI Story | https://t.co/sKitPdwyUA#ED #Kkavitha #SupremeCourt pic.twitter.com/NdYqAbcu4r
— ANI Digital (@ani_digital) March 19, 2023
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए
South Africa skipper Temba Bavuma crosses 1,000-run mark in ODI cricket
Read @ANI Story | https://t.co/Q5ZEZMRkaU#TembaBavuma #cricket #SAvsWI #SouthAfrica #WestIndies pic.twitter.com/FzjAK21VA8
— ANI Digital (@ani_digital) March 19, 2023
असम: कोकराझार के बाजार में कई दुकानों में आज सुबह आग लग गई। मौके पर पहुंच कर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
असम: कोकराझार के बाजार में कई दुकानों में आज सुबह आग लग गई। मौके पर पहुंच कर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। pic.twitter.com/Z9tDQADpQJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के कथित सलाहकार और वित्त मंत्री दलजीत सिंह कलसी आईएएस सरबजीत सिंह कलसी को गिरफ्तार कर लिया गया है: केंद्रीय एजेंसी के सूत्र
Daljeet Singh Kalsi alias Sarabjeet Singh Kalsi, an alleged advisor and financer of 'Waris Punjab De' chief Amritpal Singh, has been arrested: Central Agency sources
— ANI (@ANI) March 19, 2023
असम के कोकराझार में बाजार क्षेत्र में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई
Properties worth lakhs gutted in fire at market area in Assam's Kokrajhar
Read @ANI Story | https://t.co/4w6xCYTSSA#assam #fire #kokrajhar pic.twitter.com/VkEGX8lXhA
— ANI Digital (@ani_digital) March 19, 2023
फवाद खान और सनम सईद ने फैंस के साथ पेश किया आगामी शो 'बरज़ख' का पहला पोस्टर, माहिरा खान ने दी प्रतिक्रिया
Fawad Khan and Sanam Saeed treat fans with first poster of upcoming show 'Barzakh', Mahira Khan reacts
Read @ANI Story | https://t.co/PdjxOvhCBj#barzakh #FawadKhan #SanamSaeed pic.twitter.com/VrTs4ekkwm
— ANI Digital (@ani_digital) March 19, 2023
डब्ल्यूपीएल: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आठ विकेट की हार के बाद गुजरात जाइंट्स के कप्तान स्नेह राणा के पास शब्द नहीं हैं
WPL: Gujarat Giants skipper Sneh Rana "short of words" after eight-wicket loss to Royal Challengers Bangalore
Read @ANI Story | https://t.co/Xuhqdvlymi#WPL #WomensPremierLeague #RCBvsGG #GGvsRCB #cricket pic.twitter.com/F4OvS19XHr
— ANI Digital (@ani_digital) March 19, 2023
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के नीदरलैंड दूतावास से जी20 'साइक्लिंग फॉर लाइफ' साइक्लोथॉन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
तमिलनाडु: AIADMK के महासचिव पद के चुनाव के खिलाफ OPS गुट द्वारा कल मद्रास उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट आज तत्काल आधार पर याचिका पर सुनवाई कर सकता है। अन्नाद्रमुक महासचिव पद के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है।
पंजाब: फरार 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाई गई। तस्वीरें जालंधर-मोगा रोड की हैं।
पंजाब: फरार 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाई गई। तस्वीरें जालंधर-मोगा रोड की हैं। pic.twitter.com/84HGM4kths
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
अमेरिका से लड़ने के लिए लगभग 800,000 लोग सेना में शामिल होने को तैयार: उत्तर कोरिया का दावा
About 800,000 people willing to join military to fight US: North Korea claims
Read @ANI Story | https://t.co/3lLzaSy4cO#NorthKorea #US #SouthKorea pic.twitter.com/IhgbcdUnjO
— ANI Digital (@ani_digital) March 19, 2023
गुजरात: अमरेली के वन विभाग ने गर्मियों में संरक्षित वन क्षेत्रों में पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की।
गुजरात: अमरेली के वन विभाग ने गर्मियों में संरक्षित वन क्षेत्रों में पशुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की। (18.03) pic.twitter.com/I51grdIlOO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023
पंजाब: फरार 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाई गई। (जालंधर ज़िले के नकोदर से सुबह के दृश्य।)
पंजाब: फरार 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए राज्य भर में सुरक्षा बढ़ाई गई।
(जालंधर ज़िले के नकोदर से सुबह के दृश्य।) pic.twitter.com/e8qCwEnAhl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 19, 2023