Issue of not giving jobs to locals in MP Vidhansabha

मध्यप्रदेश विस के बजट सत्र का आज चौथा दिन, सदन में गूंजेगा स्थानीयों को जॉब न देने का मुद्दा…

Issue of not giving jobs to locals in MP Vidhansabha एमपी विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। बिजली सामग्री चोरी का मुद्दा गूंजेगा

Edited By :   Modified Date:  March 2, 2023 / 09:43 AM IST, Published Date : March 2, 2023/9:43 am IST

Issue of not giving jobs to locals in MP Vidhansabha : भोपाल। एमपी विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में बिजली सामग्री चोरी का मुद्दा गूंजेगा। कटनी में निजी कंपनियों में स्थानीयों को जॉब न देने का मुद्दा भी उठाया जाएगा। सदन में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ऊर्जा मंत्री ध्यानाकर्षण करेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने लहार में विद्युत सामग्री की चोरी पर ध्यानाकर्षण किया है।

Read more: छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन, आरक्षण सहित इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा 

Issue of not giving jobs to locals in MP Vidhansabha : बता दें कि राज्यपाल ने सोमवार को बजट अभिभाषण पेश किया था। बजट अभिभाषण पर चर्चा के लिए 2 दिन का समय निर्धारित किया गया था। 28 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा की गई थी। 1 मार्च को बजट को देखते हुए अभिभाषण पर चर्चा नहीं हो सकी थी, लिहाजा आज इस पर चर्चा होगी। अभिभाषण को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें