Bishop PC Singh’s land scam investigation : जबलपुर। जबलपुर डायोसिस के बर्खास्त बिशप पीसी सिंह के जमीन घोटाले की जांच लगातार जारी है लेकिन इस बीच जबलपुर में ही एक और चर्च का लैंड स्कैम उजागर हुआ है। जबलपुर के मैथोडिस्ट चर्च में करोडों का ये जमीन घोटाला हुआ। जिसमें चर्च को शासन से लीज़ पर दी गई ज़मीन अवैध रुप से बेच दी गई।
Bishop PC Singh’s land scam investigation : मामले की शिकायत चर्च के ही एक सदस्य सिलास राजेश ने जबलपुर ईओडब्लू से की थी। ईओडब्लू ने जांच के बाद करोडों का जमीन घोटाला होना पाया है। मामले की शुरुआती जांच के बाद जबलपुर ईओडब्लू ने मैथोडिस्ट चर्च इन इंडिया के सैक्रेटरी मनीष गिडियन सहित 12 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। ईओडब्लू ने चर्च सैक्रेटरी सहित 12 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाज़ी की धाराओं में अपराध दर्ज किया है।
दरअसल आरोपियों ने जबलपुर में मैथोडिस्ट चर्च को लीज़ पर मिली बेशकीमती, 18 हजार वर्गफीट जमीन बिल्डर्स को बेच दी थी और इसके लिए चैरिटी कमिश्नर को भी सूचना नहीं दी गई। फिलहाल ईओडब्लू ने एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
8 hours ago