देवास : international tiger day दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। बाघों की घटती आबादी से प्रकृति पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को आम-जन तक पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस की स्थापना वर्ष 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग टाइगर समीट में कि गई। इस क्रम में देवास वनमण्डल के अंतर्गत वन्यप्राणी अभ्यारण्य द्वारा दिनांक 25 से 29 जुलाई तक खिवनी अभ्यारण्य की सीमा के आस-पास के ग्रामों में बाघ जागरूकता अभियान भी चलाया गया है, जिसमें बाघों के महत्व के बारे में स्कूली बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।
29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य पर देवास में 10 किलोमीटर की दौड़ एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें आर.एफ.सी. जुम्बा अकेडमी भोपाल द्वारा प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जुम्बा किया जायेगा।
international tiger day जिला वन अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया की जिले में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं, जिसमे 10 किलोमीटर की दौड़ एवं साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में SP,कलेक्टर, आम नागरिक,स्कूली बच्चे भाग लेंगे। वहीं DFO ने यह भी बताया कि, जिले वन्य क्षेत्र खिवनी में 6 बाघों का मूवमेंट लगातार जारी रहता है जो पर्यावरण व जन जीवन के लिए अच्छी खबर है और आने वाली रिपोर्ट में बाघो की संख्या और बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
All Schools Closed : न बाढ़..न ठंड का कहर, फिर…
5 hours agoGang Rape with Girl : जंगल में लड़की को बनाया…
10 hours ago