जबलपुरः Teaching and learning materials in govt schools केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति के तहत मध्यप्रदेश में 4 मार्च से स्कूल शिक्षा विभाग नई कवायद शुरू करने जा रहा है। इसमें हर स्कूल के शिक्षक छात्रों को साथ लेकर विज्ञान के प्रैक्टिकल की पढ़ाई के लिए जरूरी साइंस मॉडल और कई विषयों के टीचिंग लर्निंग मटेरियल बनाएंगे।
Read more : दोपहर में चुभने लगी धूप, छत्तीसगढ़ में अभी और बढ़ेगी गर्मी, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
Innovative initiative in government schools इसमें मुख्य जिम्मेदारी संबंधित सब्जेक्ट टीचर की होगी जिन्हें वेस्ट मटेरियल से टीचिंग लर्निंग मटेरियल तैयार करवाना होगा। इस कवायद का मकसद ना सिर्फ छात्रों का रुझान प्रैक्टिकल साइंस की तरफ बढ़ाना है बल्कि सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों की काबलियत को परखना भी है।
इस योजना के तहत 4 मार्च को स्कूल लेवल पर चुने गए साइंस मॉडल और टीचिंग लर्निंग मटेरियल, 11 मार्च को ब्लॉक लेवल, 15 मार्च को डिस्ट्रिक्ट लेवल, 22 मार्च को डिविजन लेवल और फिर तारीख तय होने पर स्टेट लेवल पर दिखाए जाएंगे। जिसमें टीचर्स और छात्रों की टीम को इनाम भी दिए जाएंगे।
मप्र : सीमेंट के ‘बल्कर’ में छिपाकर ले जाई जा…
6 hours ago