Young man was boasting about catching a snake

Mhow News: नाग को पकड़कर शेखी बघार रहा था युवक, डसते ही हो गई मौत, सामने आया CCTV फुटेज

Mhow News: नाग को पकड़कर शेखी बघार रहा था युवक, डसते ही हो गई मौत, सामने आया CCTV फुटेज

Edited By :  
Modified Date: September 23, 2023 / 11:30 AM IST
,
Published Date: September 23, 2023 10:35 am IST

राजेंद्र चौहान, महू:

Snake Catcher Video: मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वाइरल दरअसल यह मामला है महू कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित तैलीखेड़ा का जहां पर सांप पकड़ने गए युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।  जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार दोपहर 3 बजे करीब की है। जब तैलीखेड़ा स्थित पंडित मोहल्ले के निवासी अभिषेक बोरासी के घर में सांप घुस गया था जिसको पकड़ने के लिए मनीष व उसके पिता अमृत लाल निवासी गौशाला के पास तैलीखेड़ा को बुलाया गया।

Read More: Janjgir News: करेले की सब्जी खाकर एक ही परिवार के 15 सदस्य हुए बीमार, गंभीर हालत में ले जाया गया अस्पताल, डॉक्टर ने बताई ये वजह

जंगल में छोड़ने जा रहे थे सांप

इसके बाद काफी मशक्कत के बाद उसे पकड़ लिया गया, लेकिन उसे बोरी में रखने के बजाए हाथों में पकड़ कर बाइक पर सवार होकर उसे जंगल में छोड़ने के लिए निकल पड़े उसी दौरान मनीष को सांप ने काट लिया और कुछ ही दूर पहुंचने के बाद मनीष मोटरसाइकल से अचनाक नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को लेकर मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, अब इन महिलाओं के खाते में भी हर महीने आएंगे 1250 रुपए

Snake Catcher Video: यह पूरा घटना क्रम पास ही में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इस तरह मनीष के द्वारा की गई लापरवाही ने उसकी जान ले ली लोगों ने बताया की मनीष गौशाला घाट के समीप ही रहता था और वह सांप पकड़ने का कार्य ही करता था लेकिन इस बार उसकी मौत हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers