Woman mechanic will reach home to repair two wheelers
इंदौर। देश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई तरह के नए प्रयोग किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक प्रयोग इंदौर के समान सोसायटी ने किया है, जहां अब इंदौर की महिलाएं गैराज में भी अपने हाथ आजमा रही है। जी हां ये महिलाएं मोटरसाइकिल मैकेनिक है, जो एक कॉल पर आपकी गाड़ी के पास पहुंच जाएगी और उसे दुरुस्त कर देती है।
Read More: ‘कोशिश भी की तो मर्डर कर दूंगा..’ शख्स ने छह लोगों को खुलेआम दी हत्या करने की धमकी, जानें माजरा
दरअसल पहले मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम केवल पुरुष ही करते थे, लेकिन इस भ्रम को तोड़ते हुए इंदौर की करीब 70 महिलाओं ने मोटरसाइकिल मैकेनिक की निशुल्क ट्रेनिंग समान सोसायटी द्वारा ली और आज आत्मनिर्भर बन गई है। इसको लेकर महिला मैकेनिकों का कहना है कि कई बार काम के दौरान चोट भी लगती है, लेकिन अब आदत हो गई है।
Read More: बीजेपी नेता ने धोए 180 से ज्यादा लोगों के पांव, हिंदू धर्म में कराई वापसी
हालांकि महिला मैकेनिक के चलते उन महिलाओं वाहन चालकों को सेफ्टी मिल रही है, जो पुरुष मैकेनिक के पास वाहन सुधारने खुद जाने से संकोच करती है, जिसमें इंदौर की समान सोसाइटी ने अनूठी पहल करते हुए करीब 70 महिलाओं को निशुल्क मोटरसाइकिल ट्रेनिंग दी है, जिसमें महिला मैकेनिक कॉल के आधार पर खराब पड़ी वाहन को चुटकियों में सुधार देती है। IBC24 से रवि सिसोदिया की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
28 mins ago