Reported By: Niharika sharma
,इंदौर। MP Weather Update: मध्यप्रदेश में एक बार मौसम में बदलाव देखने को मिला। हवाओं के बदले रूख के कारण लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है। जिससे बीते कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की सर्दी से अब कुछ राहत मिली है। इंदौर में पिछले तीन दिनों से दिन के साथ रात के तापमान में भी इजाफा हुआ है। लेकिन मौसम विभाग के द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फऱवरी की शुरूआत में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है।
MP Weather Update: बता दें कि बीते दिनों पड़ रही है कड़ाके की ठंड और कोहरे ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था जिससे दिन के समय में भी लोगों को गाड़ी की लाइट जलानी पड़ रही थी। वहीं अब हवाओं के बदले रुख के कारण ठंड से राहत मिली है। इंदौर में पिछले तीन दिनों से तापमान में इजाफा हुआ है। इससे दिन का तापमान 29 डिग्री तक पहुंचा तो न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया है। लेकिन ये भी अनुमा लगाया जा रहा है कि फरवरी की शुरुआत में एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है।
Follow us on your favorite platform: