Water Shortage in Summer

Water Shortage in Summer : इंदौर में जलसंकट..! गर्मी की शुरुआत होते ही लोगों की बढ़ने लगी परेशानी, पानी की किल्लत से मचा हाहाकार

Water Shortage in Summer: शहर में टेंकरो का संचालन शुरू कर दिया गया है। इंदौर के कई इलाको में नर्मदा की पाइप लाइन से पानी सप्लाई होता है।

Edited By :   |  

Reported By: Anshul Mukati

Modified Date:  April 7, 2024 / 03:51 PM IST, Published Date : April 7, 2024/3:50 pm IST

Water Shortage in Summer : इंदौर। इंदौर में गर्मिया शुरू होते ही कई इलाको में होने वाले जल संकट से निपटने के लिए निगम ने अपने इंतज़ाम करना शुरू कर दिए है। नगर निगम के द्वारा अभी से कई इलाको में टैंकरों से पानी का सप्लाई शुरू किया है। गर्मियों में पानी मांग बढ़ने के साथ ही अब निगम के लिए जल संकट से निपटना चुनौती पूर्ण है।

Read More: Brothers Murdered Father : दो भाईयों ने बेरहमी से पिता का उतारा मौत के घाट, इस वजह से दिया इस वारदात को अंजाम, आसपास मचा हड़कंप 

Water Shortage in Summer : इंदौर में गर्मियों को शुरुआत हो गयी है। इसी के साथ शहर के कई इलाको में अभी से पानी की डिमांड बढ़ने लगी है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के द्वारा शहर में टेंकरो का संचालन शुरू कर दिया गया है। इंदौर के कई इलाको में नर्मदा की पाइप लाइन से पानी सप्लाई होता है।

Water Shortage in Summer : वहीं कुछ इलाको में यशवंत सागर और सिरपुर तालाबों से वाटर सप्प्लाई किया जाता है। शहर के तालाबों का जल स्तर लगातार कम होने के चलते अभी से शहर में पानी की किल्लत दिखना शुरू हो गई है जिसको ध्यान में रखते हुए इंदौर महापौर के द्वारा शहर में टैंकरों के संचालन की अनुमति दे दी गई है।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp