Garba Rules in Indore: VHP and Bajrang Dal will Organise Roko Toko and Thoko Campaign in Navratri

Garba Rules in Indore: ‘आओगे 2 पैरों पर…जाओगे 4 कंधों पर, 9 दिन चलेगा रोको-टोको-ठोको अभियान’ गरबा में आने वाले मुस्लिम युवाओं के लिए VHP और बजरंग दल की चेतावनी

Garba Rules in Indore: 'आओगे 2 पैरों पर...जाओगे 4 कंधों पर, 9 दिन चलेगा रोको-टोको-ठोको अभियान' गरबा में आने वाले मुस्लिम युवाओं के लिए VHP और बजरंग दल की चेतावनी

Edited By :   |  

Reported By: Ravihemraj Sisodiya

Modified Date: October 3, 2024 / 01:49 PM IST
,
Published Date: October 3, 2024 1:49 pm IST

बिलासपुर: Garba Rules in Indore नवरात्रि का त्योहार आज से शुरू हो रहा है। ऐसे में जगह-जगह पंडालों में गरबा उत्सव का आयोजन होगा। लेकिन गरबा आयोजन से पहले हिंदूवादी संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कई ऐसी गाइडलान्स जारी की है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। इन संगठनों ने कहीं कपड़ों को लेकर तो कहीं हिंदुत्व को लेकर निर्देश जारी किए हैं। इसी कड़ी में इंदौर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का नवरात्रि को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। दोनों संगठनों ने नवरात्रि के 9 दिन तक स​क्रिय रहकर रोको टोको ठोको अभियान चलाने की बात कही है।

Read More: Samvida Karmi Permanent Latest News: दूर हो गई संविदा कर्मचारियों की सारी टेंशन, सरकार ने किया परमानेंट करने का ऐलान, वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी 

आओगे 2 पैरों पर जाओगे 4 कंधों पर

Garba Rules in Indore विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कहा है कि हमारे कार्यकर्ता पूरे शहर में 9 दिन तक पूरी सक्रियता से काम करेंगे। बजरंग दल, और विश्व हिन्दू परिषद रोको टोको ठोको अभियान चलाएगा। उनका कहना है कि आओगे 2 पैरों पर जाओगे 4 कंधों पर। दोनों संगठन की ​ओर से ये भी कहा गया है कि गरबा पंडालों के बाहर कार्यकर्ता आईडी कार्ड और आधार कार्ड चेक करेंगे। इसके साथ ही मुस्लिम समुदाय को युवकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर प्रवेश करने की कोशिश भी तो आओगे 2 पैरों पर जाओगे 4 कंधों पर।

Read More: Sahara India Refund Latest News : अब घर बैठे मिलेगा सहारा इंडिया का रिफंड.. सीधे खाते में आएगा पैसा, यहां देखें कैसे चेक करें स्टेटस

गरबा की अनुमति रद्द

दूसरी ओर भवरकुआं के भावना नगर इलाके में फिरोज खान नाम का एक शख्स पिछले कई सालों से गरबा मंडल के नाम से नौ दिवसीय मूर्ति स्थापना के साथ गरबे का आयोजन करता है। बजरंग दल ने इसी आयोजन में लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने भावना नगर स्थित गरबा पंडाल, लाइट, टेंट और पोस्टर हटवा दिया है। इसके साथ ही मूर्ति स्थापना और गरबा आयोजन निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि शिखर गरबा मंडल के आयोजक फिरोज खान के ABVP सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके है।

Read More: ED Summons Md Azharuddin: Team India के पूर्व कप्तान को ED से आया बुलावा, 20 करोड़ की हेराफेरी का है आरोप, आज होगी पेशी

12 बजे के बाद बंद करना होगा गरबा

बता दें कि किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन में व्यापक तैयारी की है। पुलिस ने गरबा आयोजकों को सख्त दिए हैं। पुलिस ने कहा है कि 12 बजे के बाद गरबा बंद होना चाहिए। यदि बंद नहीं होगा तो पंडाल और आयोजक समिति पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा माहौल बिगाड़ने वालों पर भी तुरंत एक्शन लिया गया है।

Read More: Sukma Naxal News: लाल आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों के घोर इलाके में घुसे जवान, मुठभेड़ में कई नक्सलियों को गोली लगने की खबर

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers