Indore man has collection of around 650 antique clocks: इंदौर। जिले के भंवरकुआं में रहने वाले 78 साल के अनिल भल्ला को यदि घड़ियों का डॉक्टर कहा जाए तो गलत नहीं होगा और ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनके घर में 630 से ज्यादा नायाब घड़ियों का कलेक्शन है जो कि पूरे वर्षों से उन्होंने इकट्ठा कर अपने घर को घर नहीं बल्कि घड़ियों का म्यूजियम बना दिया है।
यूनिक घड़ियों का कलेक्शन
विश्व में ऐसा कोई देश नहीं जहां से वह अपने घर के लिए घड़ी लेकर ना आए हो। उनके ग्रैंडफादर से लेकर उनके बेटे और उनका पोता भी अब इन्हें सहेजने में लगा हुआ है। उनके पास ऐसी घड़िया हैं जो कि विश्व में एकमात्र है और उन घड़ियों को अब दोबारा बनाया भी नहीं जा सकता। अनिल भल्ला रोजाना उन्हें 2 से 3 घंटे सफाई करने और चाबियां भरने का काम करते हैं और स्पेशली रविवार के दिन में मैकेनिक के साथ बैठकर इन घड़ियों का देखरेख करते हैं। आज के मान से देखा जाए तो इन घड़ियों कीमत अरबों रुपए से अधिक है।
1700 से पहले की भी घड़ियां मौजूद
अनिल भल्ला बताते हैं कि यहां पर ऐसी कई घड़ी हैं जो दुनिया के किसी रॉयल फैमिली के पास नहीं होंगी। उनके पास सन 1700 से पहले की भी घड़ियां हैं। उनके अनूठे संग्रहालय में यूनाइटेड स्टेट की दुर्लभ घड़ियां के अलावा ग्रैंडफादर घड़ियां भी हैं। इसके अलावा रेलवे गार्ड द्वारा उपयोग की जाने वाली पॉकेट वॉच के अलावा धूप से समय बताने वाली नायाब घड़ियां भी हैं। उन्होंने इन्हें सुरक्षित रखने के लिए अपने घर के गार्डन और बंगले की बाहरी दीवारों और लगभग सभी कमरों में इनके लिए जगह बनाई है।
लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
Indore man has collection of around 650 antique clocks: 2013 में घड़ियों के अद्भुत कलेक्शन के लिए अनिल भल्ला का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है अनिल भल्ला बताते हैं कि “दुनिया भर में सबसे ज्यादा समृद्ध घड़ी फ्रांस की रही है, उसके बाद इंग्लैंड और जर्मनी की घड़ियां नायाब होती हैं. इसी स्तर की घड़ियां यूएस की है जो अब मिलना मुश्किल है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow us on your favorite platform: