Umang Singhar on Indore Mayor : इंदौर मेयर के खिलाफ वायरल वीडियो पर उमंग सिंघार का ट्वीट, कहा- ‘आधा कार्यकाल पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हो गई उम्मीदें’

Umang Singhar on Indore Mayor : सड़कें इतनी खराब हो गई कि चलने लायक नहीं बची! गड्ढे खोदे गए, तो उन्हें भरा नहीं गया!

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 09:28 AM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 02:10 PM IST

इंदौर। Umang Singhar on Indore Mayor : मध्यप्रदेश के इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के खिलाफ चल रही वायरल वीडियो पर अब बवाल मचना शुरू हो चुका है। इस वीडियो को लेकर अब कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने ट्वीट किया है। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव से लोगों की उम्मीदें होती थी, वे सब उनका आधा कार्यकाल पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हो गई! देश में लगातार 7 बार स्वच्छता में अव्वल रहने वाला इंदौर आज हर तरह से बर्बाद हो गया!

read more : Employees Salary and Bonuses Latest News : कर्मचारियों के लिए खुशखबरी.. दिवाली से पहले मिलेगा वेतन और बोनस, इस दिन खाते में आ जाएगा पैसा! 

सड़कें इतनी खराब हो गई कि चलने लायक नहीं बची! गड्ढे खोदे गए, तो उन्हें भरा नहीं गया! लोग उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं! हर दूसरे-तीसरे घर में डेंगू या चिकनगुनिया के मरीज हैं। फॉगिंग मशीन है, पर उसका उपयोग नहीं किया जा रहा!बारिश में पूरा शहर तालाब बना रहा! शहर को लेकर कोई प्लानिंग नहीं!

 

अब तो परेशान लोग वीडियो बनाकर अपनी समस्याएं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे! क्योंकि, कोई उनकी सुनने वाला नहीं। वैसे भी पुष्यमित्र भार्गव इंदौर शहर के मेयर कम, फूटी कोठी से महू नाका तक के मेयर ज्यादा लगते हैं! बाकी तो बचता है, उसके लिए क्षेत्र क्रमांक-2 है न!

मेयर के खिलाफ वीडियो पर कैलाश विजयवर्गीय का बयान

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले कई दिनों से इंदौर नगर निगम महापौर और शहर को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर को बदनाम करने के लिए भी कुछ नेता और कुछ पत्रकार के नाम पर धंधेबाज पत्रकारों द्वारा जो इस अभियान को चला रहे हैं उससे कोई इमेज बनती बिगड़ती नहीं है।

आपको बता दें पिछले कई दिनों से इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर नगर निगम के ख़िलाफ़ लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि एक समय था जब इंदौर में बारिश का पानी भर जाया करता था। मैं ख़ुद लोगों को निकाला करता और बात करें आज की तो आज दो तीन घंटे में पानी निकल जाता है इंदौर में सब जगह ब्रिज बने हैं, नगर निगम ने अच्छा काम किया है और कुछ नेता और पत्रकार के नाम पर धंधेबाज पत्रकार यह कर रहे हैं उससे इमेज न बनती है ना बिगड़ती है मेरे बारे में भी बहुत कुछ छापा गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp