इंदौर। Umang Singhar on Indore Mayor : मध्यप्रदेश के इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के खिलाफ चल रही वायरल वीडियो पर अब बवाल मचना शुरू हो चुका है। इस वीडियो को लेकर अब कांग्रेस नेता उमंग सिंगार ने ट्वीट किया है। इंदौर के मेयर पुष्यमित्र भार्गव से लोगों की उम्मीदें होती थी, वे सब उनका आधा कार्यकाल पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हो गई! देश में लगातार 7 बार स्वच्छता में अव्वल रहने वाला इंदौर आज हर तरह से बर्बाद हो गया!
सड़कें इतनी खराब हो गई कि चलने लायक नहीं बची! गड्ढे खोदे गए, तो उन्हें भरा नहीं गया! लोग उसमें गिरकर घायल हो रहे हैं! हर दूसरे-तीसरे घर में डेंगू या चिकनगुनिया के मरीज हैं। फॉगिंग मशीन है, पर उसका उपयोग नहीं किया जा रहा!बारिश में पूरा शहर तालाब बना रहा! शहर को लेकर कोई प्लानिंग नहीं!
अब तो परेशान लोग वीडियो बनाकर अपनी समस्याएं सोशल मीडिया पर पोस्ट करने लगे! क्योंकि, कोई उनकी सुनने वाला नहीं। वैसे भी पुष्यमित्र भार्गव इंदौर शहर के मेयर कम, फूटी कोठी से महू नाका तक के मेयर ज्यादा लगते हैं! बाकी तो बचता है, उसके लिए क्षेत्र क्रमांक-2 है न!
इंदौर के मेयर @advpushyamitra से लोगों की उम्मीदें होती थी, वे सब उनका आधा कार्यकाल पूरा होने से पहले ही ध्वस्त हो गई!
देश में लगातार 7 बार #स्वच्छता_में_अव्वल रहने वाला #इंदौर आज हर तरह से बर्बाद हो गया!
● सड़कें इतनी खराब हो गई कि चलने लायक नहीं बची!
● गड्ढे खोदे गए, तो… pic.twitter.com/fNHkwr7iwS— Umang Singhar (@UmangSinghar) October 20, 2024
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले कई दिनों से इंदौर नगर निगम महापौर और शहर को बदनाम करने के लिए कुछ लोगों द्वारा एक अभियान चलाया जा रहा है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि शहर को बदनाम करने के लिए भी कुछ नेता और कुछ पत्रकार के नाम पर धंधेबाज पत्रकारों द्वारा जो इस अभियान को चला रहे हैं उससे कोई इमेज बनती बिगड़ती नहीं है।
आपको बता दें पिछले कई दिनों से इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव इंदौर नगर निगम के ख़िलाफ़ लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बदनाम करने की साज़िश रची जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि एक समय था जब इंदौर में बारिश का पानी भर जाया करता था। मैं ख़ुद लोगों को निकाला करता और बात करें आज की तो आज दो तीन घंटे में पानी निकल जाता है इंदौर में सब जगह ब्रिज बने हैं, नगर निगम ने अच्छा काम किया है और कुछ नेता और पत्रकार के नाम पर धंधेबाज पत्रकार यह कर रहे हैं उससे इमेज न बनती है ना बिगड़ती है मेरे बारे में भी बहुत कुछ छापा गया था।
Follow us on your favorite platform: