Two Lady Fight with chakubaj on Road

सुहाग की निशानी बचाने के लिए चाकूबाजों से भिड़ गई दो महिलाएं, दिनदहाड़े ऐसी हरकत कर रहे थे दो बदमाश

सुहाग की निशानी बचाने के लिए चाकूबाजों से भिड़ गई दो महिलाएं, दिनदहाड़े ऐसी हरकत कर रहे थे दो बदमाश! Two Lady Fight with chakubaj on Road

Edited By :   Modified Date:  March 7, 2023 / 10:10 AM IST, Published Date : March 6, 2023/10:00 am IST

इंदौर: Two Lady Fight with chakubaj on Road इंदौर में सड़क पर सुबह की सैर कर रही 50 वर्षीय गृहिणी के अपना मंगलसूत्र बचाने के लिए चाकू से लैस बदमाश से भिड़ने का मामला सामने आया है। चाकू के वार से घायल होने के कारण हालांकि महिला अपने मंगलसूत्र को छीने जाने से नहीं बचा सकी, लेकिन हथियारबंद बदमाश से संघर्ष के दौरान उसकी दिलेरी का वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गया है।

Read More: ‘भाजपा सत्ता में है तो कांग्रेस का समय खत्म हो गया…ये कहना हास्यास्पद है’ लंदन में बोले राहुल गांधी

Two Lady Fight with chakubaj on Road सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बीपीएस परिहार ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चाकू से लैस एक बदमाश जब शनिवार सुबह अन्नपूर्णा क्षेत्र में पूर्णिमा वैद्य (50) के गले से उनका मंगलसूत्र खींच रहा था, तो उन्होंने अपना मंगलसूत्र कस कर पकड़ लिया। इस पर बदमाश ने चाकू से महिला पर वार कर मंगलसूत्र छीन लिया और भाग निकला।’

Read More: फिर हुआ आत्मघाती हमला! 10 पुलिसकर्मियों की मौत, मचा अफरातफरी 

उन्होंने बताया कि घायल होने के बाद भी महिला ने गजब की दिलेरी दिखाई और वह बदमाश के पीछे दौड़ीं, लेकिन वह उसे पकड़ नहीं सकीं। एसीपी ने बताया कि वारदात में एक और बदमाश शामिल था जिसने वैद्य के साथ सुबह की सैर पर निकलीं, उनकी एक सहेली के गले से भी मंगलसूत्र का एक हिस्सा खींच लिया। इस बीच, वैद्य ने बताया कि बदमाश से संघर्ष के दौरान उनके दोनों हाथों में चोट आई जिनमें से एक हाथ में चाकू के ज्यादा गहरे घाव हैं। 50 वर्षीय गृहिणी ने बताया, ‘वारदात इतनी जल्दी हुई कि मुझे संभलने का मौका ही नहीं मिला। लेकिन मैंने अपना मंगलसूत्र बचाने और बदमाश को पकड़ने की पूरी कोशिश की।’

Read More: होली पर लोगों को नशे में डूबाने की पूरी थी तैयारी, बड़े बोट से लाया जा रहा था करोड़ों रुपए हेरोइन

वैद्य ने कहा कि पुलिस को अन्नपूर्णा क्षेत्र में सुबह के वक्त सुरक्षा बढ़ानी चाहिए क्योंकि उनकी तरह कई महिलाएं सुबह की सैर करती हैं। अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी गोपाल परमार ने बताया कि महिलाओं से मंगलसूत्र लूट की वारदात में शामिल होने के आरोप में दो स्थानीय बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका, यहां के सीएम ने कहा- नहीं बढ़ेगा DA, चाहे मेरा सिर कट लो

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 100 से ज्यादा स्थानों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान की। परमार ने बताया कि नशे के आदी बदमाशों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्होंने महिलाओं से लूटे गए मंगलसूत्र अपने एक साथी को दिए थे। उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति की तलाश की जा रही है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक