Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर। Tulsi Silavat Statement: लोकसभा चुनाव में मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही सभी पार्टियां अपने-अपने दावे मजबूत बताती नज़र आ रही है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इस बीच प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने भी बयान देते हुए कहा है कि इस बार बीजेपी में यह प्रतिस्पर्द्धा है कि कौन सा सांसद सबसे अधिक वोटों से जीतता है।
Tulsi Silavat Statement: तुलसी सिलावट ने कहा कि अबकी बार 400 पार का नारा है और इसलिए हम मध्यप्रदेश की 29 सीट जीत रहे है। यह सरकार जो बोलती है वह करती है। देश से लेकर प्रदेश तक हर कांग्रेस का व्यक्ति मोदी जी की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी में आना चाहता है। वहीं इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह क्षेत्र इंदौर को लेकर तुलसी सिलावट बोले की पूरा देश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को चुनौती नहीं मानता है। इंदौर के सांसद सबसे अधिक वोटों से जीतकर बीजेपी का झंडा फहराएंगे
IPS promotion list: नए साल से पहले 9 IPS अफसरों…
11 hours agoMP News : Morena में युवक की पिटाई। Datia में…
16 hours ago