Transporters will keep business closed in Indore Today

Indore News : आज ट्रांसपोर्टर बंद रखेंगे व्यवसाय, इस मामले में पुलिस कमिश्नर को देंगे ज्ञापन

Indore News: Transporters will keep business closed today, will submit memorandum to police commissioner in this matter

Edited By :  
Modified Date: April 7, 2023 / 08:24 AM IST
,
Published Date: April 7, 2023 8:24 am IST

Transporters will keep business closed in Indore Today : इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बड़ी खबर सामने आई है। ट्रांसपोर्ट संचालक सचिन हत्याकांड से जुड़ी खबर है। बताया गया है कि 07 अप्रैल आज ट्रांसपोर्टर व्यवसाय बंद रखेंगे। विरोध कर करीब 500 ट्रांसपोर्टर अपना कारोबार बंद रखेंगे। एसोसिएशन ऑफ पार्सल ट्रांसपोर्ट एंड फ्लीट ऑनर्स ने घोषणा की। ट्रांसपोर्टर दोपहर 3 बजे पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देंगे।

read more : इंदौर बावड़ी अपडेट! मंदिर तोड़े जाने को लेकर बजरंग दल में आक्रोश, आज कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन

 

Transporters will keep business closed in Indore Today : लोहा मंडी क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध के विरोध में ज्ञापन देंगे। 12 बजे लोहामंडी क्षेत्र में विरोध रैली निकालेंगे। ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने कानून व्यवस्था पर नाकामी का आरोप लगाया। इंदौर की कानून व्यवस्था से ट्रांसपोर्टर नाराज है। ट्रांसपोर्ट कर्मचारी की हत्या के बाद अन्य कारोबारियों में आक्रोश है।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें