Reported By: Niharika sharma
,Indore Railway Station News: इंदौर। मध्यप्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी ज्यादतर ट्रेन से सफर करते हैं तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। जीं हां.. इंदौर से चलने वाली ट्रेनों के स्टेशन बदलने वाले हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि अब इंदौर के स्टेशन का रिडेवलपमेंट शुरू होगा।
बता दें कि, इंदौर से चलने वाली ट्रेनें अब महू और लक्ष्मीबाई से संचालित होंगी। रेलवे विभाग ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। 10 दिनों के अंदर यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 15 जनवरी से रिडेवलपमेंट का काम होना शुरू हो जाएगा। लक्ष्मीबाई स्टेशन पर हो रहे काम के कारण कुछ ही ट्रेनें यहां से संचालित होगी। वहीं, अधिकतर ट्रेन आंबेडकर नगर यानी महू से संचालित होगी। ऐसे में अब यात्रियों को लंबी दूरी तय करनी होगी।
इंदौर स्टेशन का रिडेवलपमेंट कार्य 15 जनवरी 2025 से शुरू होगा।
इंदौर से चलने वाली ट्रेनें अब मुख्यतः आंबेडकर नगर (महू) और कुछ ट्रेनें लक्ष्मीबाई स्टेशन से संचालित होंगी।
यात्रियों को अब अधिकतर ट्रेनों के लिए आंबेडकर नगर (महू) स्टेशन जाना होगा, जिससे उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ सकती है।
लक्ष्मीबाई स्टेशन पर सीमित संख्या में ट्रेनें संचालित होंगी, क्योंकि वहां भी काम चल रहा है।
रिडेवलपमेंट प्रक्रिया का समय अभी स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन रेलवे विभाग ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
17 hours ago