Trains From Indore: यात्रीगण कृपा ध्यान दें। होली के करीब आते ही ट्रेन की वेटिंग बढ़ी, इंदौर से दिल्ली ट्रेन की वेटिंग हुई 150 पार |

Trains From Indore: यात्रीगण कृपा ध्यान दें। होली के करीब आते ही ट्रेन की वेटिंग बढ़ी, इंदौर से दिल्ली ट्रेन की वेटिंग हुई 150 पार

Trains From Indore: यात्रीगण कृपा ध्यान दें। होली के करीब आते ही ट्रेन की वेटिंग बढ़ी, इंदौर से दिल्ली ट्रेन की वेटिंग हुई 150 पार

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date: March 18, 2024 / 08:24 AM IST
,
Published Date: March 18, 2024 8:24 am IST

इंदौर।Trains From Indore:  होली का त्योहार करीब आते ही इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। हालांकि रेलवे ने होली स्पेशल के रूप में हावड़ा, मुंबई और पटना के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन भी शुरू की है। बावजूद वेटिंग कम नहीं हुई। इंदौर से मां वैष्णो देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में रविवार को 100 से ऊपर वेटिंग चल रही थी। इसी तरह प्रयागराज एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 70 से अधिक वेटिंग चल रही है। अन्य ट्रेनों में भी यही स्थिति है।

Read More: Vladimir Putin: 5वीं बार राष्ट्रपति चुने गए व्लादिमीर पुतिन, करीब 88% वोटों के साथ जीता राष्ट्रपति चुनाव 

Trains From Indore: दरअसल, त्योहार आते ही इंदौर आने-जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो जाती है। इस बार भी होली के सप्ताहभर पहले से ही ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो चुकी है। इंदौर-दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में 23 मार्च को स्लीपर में 146 और थर्ड एसी में 106 वेटिंग चल रही है। हालांकि रेलवे मंडल होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में यात्री वेटिंग में हैं। जिस वजह से इंदौर से दिल्ली की ट्रेन की वेटिंग 150 पार हुई।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp