Reported By: Niharika sharma
, Modified Date: March 18, 2024 / 08:24 AM IST, Published Date : March 18, 2024/8:24 am ISTइंदौर।Trains From Indore: होली का त्योहार करीब आते ही इंदौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। हालांकि रेलवे ने होली स्पेशल के रूप में हावड़ा, मुंबई और पटना के लिए एक-एक स्पेशल ट्रेन भी शुरू की है। बावजूद वेटिंग कम नहीं हुई। इंदौर से मां वैष्णो देवी जाने वाली मालवा एक्सप्रेस में रविवार को 100 से ऊपर वेटिंग चल रही थी। इसी तरह प्रयागराज एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में 70 से अधिक वेटिंग चल रही है। अन्य ट्रेनों में भी यही स्थिति है।
Trains From Indore: दरअसल, त्योहार आते ही इंदौर आने-जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो जाती है। इस बार भी होली के सप्ताहभर पहले से ही ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो चुकी है। इंदौर-दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में 23 मार्च को स्लीपर में 146 और थर्ड एसी में 106 वेटिंग चल रही है। हालांकि रेलवे मंडल होली स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। बावजूद इसके बड़ी संख्या में यात्री वेटिंग में हैं। जिस वजह से इंदौर से दिल्ली की ट्रेन की वेटिंग 150 पार हुई।
Face To Face MP: खाद या गले की फांस? टूटी…
6 hours agoGuna Suicide News : खाद की कमी से परेशान किसान…
8 hours ago