Khajrana Ganesh Mandir: खजराना में तिल चतुर्थी मेले का होगा आयोजन, करोड़ों के स्वर्ण मुकुट और मालवी पगड़ी पहनेंगे भगवान गणेश |

Khajrana Ganesh Mandir: खजराना में तिल चतुर्थी मेले का होगा आयोजन, करोड़ों के स्वर्ण मुकुट और मालवी पगड़ी पहनेंगे भगवान गणेश

Khajrana Ganesh Mandir: खजराना में तिल चतुर्थी मेले का होगा आयोजन, करोड़ों के स्वर्ण मुकुट और मालवी पगड़ी पहनेंगे भगवान गणेश

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date:  January 28, 2024 / 11:46 AM IST, Published Date : January 28, 2024/11:44 am IST

इंदौर। Khajrana Ganesh Mandir:  इंदौर के प्रसिद्ध और अति प्राचीन खजराना गणेश मंदिर हर साल तिल चतुर्थी मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें साल भर में सबसे ज्‍यादा श्रद्धालुओं की भीड़ तिल चतुर्थी मेले में ही लगती है। कल से तीन दिन तक मंदिर में आयोजन किया जाएगा। जिसमें पूजन और महाआरती के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इस मौके पर भगवान गणेश को तिल गुड़ के करीब 1.25 लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।

Read More: Ayodhya Ram Mandir: अखिल भारतीय मांग समाज ने राम लला के लिए दान किए चांदी की झाडू, मंदिर के गर्भ गृह की सफाई में होगा इस्तेमाल

Khajrana Ganesh Mandir:  बता दें कि हर साल नव वर्ष के बाद इंदौर के प्रसिध्द और अति प्राचीन खजराना मंदिर में तिल चतुर्थी मेले का आयोजन किया जाता है। जिसमें करीब हजारों की संख्या में लोग शामिल होते है। इसी कड़ी में खजराना मंदिर में कल से तीन दिन तक भव्य आयोजन होगा। जिसमें प्रातः 10 बजे से मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इस आयोजन के दौरान भगवान गणेश को 2 करोड़ रुपयों के स्वर्ण मुकुट और मालवी पगड़ी पहनाए जाएंगे। इसके साथ ही तिल गुड़ के 1.25 लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp