pollution control board sealed three industries: इंदौर। आगामी चुनाव से पहले सरकार के कामकाज की गतिविधियां तेज हो गई हैं। कान्ह और सरस्वती नदी में दूषित पानी छोड़ने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि मामला सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र का है। क्षेत्र के 175 उद्योगों की जांच की गई थी, जिसमें 34 उद्योगों में दूषित पानी साफ करने के ईटीपी (इफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट) बंद मिले। इस पर इन्हें नोटिस दिया गया है। ऐसे ही मामले में पालदा क्षेत्र के 3 उद्योगों को सील कर दिया है।
सुप्रीम फूड यूनिट 2
पिपे न्यूट्रीशन प्रालि
सन इंडस्ट्री
प्लांट बंद होने से उद्योगों द्वारा दूषित पानी चोरी-छिपे टैंकरों से कान्ह नदी में छोड़ने की बात सामने आई है। क्षेत्रीय निदेशक एसएन द्विवेदी ने बताया जिन्हें नोटिस दिया है, उन्होंने 7 दिन में इंतजाम नहीं किए तो इन्हें भी सील किया जाएगा। क्षेत्र के कुछ उद्योगों द्वारा दूषित पानी टैंकरों से नगर निगम के ईटीपी नहीं भेजने से जुड़ी शिकायतें भी मिली हैं, उसकी भी मॉनिटरिंग की जा रही है, जल्द ही उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
pollution control board sealed three industries: मालूम हो, शहर की कान्ह और सरस्वती नदी को शुद्ध करने को लेकर केंद्र सरकार, नगर निगम और जिला प्रशासन 8 साल में करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुके हैं, लेकिन सुधार हुआ नहीं है। अभी भी कान्ह के अधिकांश हिस्से में गंदा पानी बह रहा है। नगर निगम नदियों पर अलग-अलग स्थान पर 10 एसटीपी और एक ईटीपी लगवा चुका है।
मप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
12 hours agoSingrauli News : दो महिलाओं ने आपस में की मारपीट…
13 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
15 hours ago