Threat to kill BJP councilor Manish Sharma

Threat to kill BJP councilor: भाजपा पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर कहा – राशन कालाबाजारियों पर कार्रवाई बंद करों, वरना…!

भाजपा पार्षद को मिली जान से मारने की धमकी, फोन कर कहा - राशन कालाबाजारियों पर कार्रवाई बंद करों!Threat to kill BJP councilor Manish Sharma

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2023 / 04:08 PM IST
,
Published Date: December 27, 2023 4:08 pm IST

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से भाजपा पार्षद और एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा (BJP councilor Manish Sharma) को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी के बाद नगर निगम के एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा ने संयोगितागंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा ने राशन माफियाओं पर धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, मामले की शिकायत मिलते ही संयोगितागंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फोन पर धमकी के बाद पार्षद  ने थाने पर आवेदन दिया है। इतना ही नहीं जिन नंबरों से पार्षद को फोन आए थे उसकी एक लिस्ट भी थाने पर दी गई है।

Read more: MPPSC Result 2019: राज्य सेवा परीक्षा 2019 में खरगोन की बेटी ने मारी बाजी, पहले प्रयास में ही बनी डिप्टी कलेक्टर 

बता दें कि नगर निगम के पार्षद (BJP councilor Manish Sharma) काफी समय से सरकारी अनाज की काला बाजार को लेकर इलाके में लगातार कार्रवाई कर उसे पकड़वाने का काम कर रहे हैं। पार्षद (BJP councilor Manish Sharma) का कहना है कि उनके द्वारा कालाबाजारियों को पकड़वाने के चलते कालाबाजारी करने वालों ने ही उन्हें धमकी दी है।

Read more: Ayodhya Ram Mandir News: ‘जहां जन्में हैं श्रीराम, स्वच्छ रहे अयोध्या धाम…’, श्री राम लला की धरती में स्वच्छता बना जन आंदोलन, देखें वीडियो 

पार्षद (BJP councilor Manish Sharma) ने बताया कि ये धमकी उन्हें 23 दिसंबर को मिली, जिसके पबाद उन्होंने 26 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पार्षद ने (BJP councilor Manish Sharma) बताया कि 23 दिसंबर की शाम 4 से 5 बजे के करीब कुछ नंबरों से उन्हें फोन आए और उन्हें जान से मारने की भी बात कही गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers