इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से भाजपा पार्षद और एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा (BJP councilor Manish Sharma) को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी के बाद नगर निगम के एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा ने संयोगितागंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा ने राशन माफियाओं पर धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, मामले की शिकायत मिलते ही संयोगितागंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फोन पर धमकी के बाद पार्षद ने थाने पर आवेदन दिया है। इतना ही नहीं जिन नंबरों से पार्षद को फोन आए थे उसकी एक लिस्ट भी थाने पर दी गई है।
बता दें कि नगर निगम के पार्षद (BJP councilor Manish Sharma) काफी समय से सरकारी अनाज की काला बाजार को लेकर इलाके में लगातार कार्रवाई कर उसे पकड़वाने का काम कर रहे हैं। पार्षद (BJP councilor Manish Sharma) का कहना है कि उनके द्वारा कालाबाजारियों को पकड़वाने के चलते कालाबाजारी करने वालों ने ही उन्हें धमकी दी है।
पार्षद (BJP councilor Manish Sharma) ने बताया कि ये धमकी उन्हें 23 दिसंबर को मिली, जिसके पबाद उन्होंने 26 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पार्षद ने (BJP councilor Manish Sharma) बताया कि 23 दिसंबर की शाम 4 से 5 बजे के करीब कुछ नंबरों से उन्हें फोन आए और उन्हें जान से मारने की भी बात कही गई।