Akshay Kanti Bam News Latest: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को पता था नाम वापस लेने वाले हैं अक्षय कांति बम, लेकिन पार्टी हाईकमान ने नहीं मानी बात | this congress leader knew that akshay kanti bam will withdrew his nomination

Akshay Kanti Bam News Latest: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को पता था नाम वापस लेने वाले हैं अक्षय कांति बम, लेकिन पार्टी हाईकमान ने नहीं मानी बात

Akshay Kanti Bam News Latest: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता को पता था नाम वापस लेने हैं अक्षय कांति बम, लेकिन पार्टी हाईकमान ने नहीं मानी बात

Edited By :  
Modified Date: April 29, 2024 / 04:15 PM IST
,
Published Date: April 29, 2024 4:12 pm IST

इंदौर: Akshay Kanti Bam News Latest लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी रण में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। वहीं, कुछ देर बाद ही अक्षय कांति बम ने भाजपा की सदस्यता ले ली है। अक्षय कांति का नामांकन वापसी में कांग्रेस में बम से कम नहीं था, क्यों कि उनका नामांकन स्वीकार होने के बाद दो डमी उम्मीदवारों का नामांकन निर्वाचन आयोग की ओर से निरस्त कर दिया गया था। अब कांग्रेस के पास उम्मीदवार का संकट आ गया है। वहीं, अब कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवेंद्र यादव पार्टी हाईकमान पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है।

Read More: Dewas News: ‘मैं जो कर रही हूं उसमें मेरे मम्मी पापा की कोई गलती नहीं है’-युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या, मामला जान हैरान हुए लोग

Akshay Kanti Bam News Latest दरसअल अक्षय कांति बम के नामांकन वापसी के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र यादव निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे। यहां वो निर्वाचन कार्यालय के बाहर की किसी से फोन पर बात कर रहे थे। फोन पर बात करते हुए देवेंद्र यादव कहते हैं कि मुझे तो पहले ही मालूम था कि ऐसा होगा, पार्टी हाईकमान को समझना चाहिए न…। मैंने भी दमदारी से टिकट मांगी थी, लेकिन मुझे मौका न देकर अक्षय कांति बम को पैसे लेकर टिकट दे दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि जब पैसे लेकर टिकट बांटेंगे तो ऐसा ही होगा।

Read More: Love in Instagram: अधेड़ उम्र की महिला को हुआ 20 साल के लड़के से प्यार, मुलाकात करने बुलाकर कर दिया ये कांड…

वहीं दूसरी ओर इंदौर सीट पर अचानक आई संकट के बाद अब पार्टी के बड़े नेता मं​थन में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इंदौर सीट से अब किसे समर्थन दिया जाए इस विषय पर कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मंथन के बाद ये तय किया है कि निर्दलीय उम्मीदवार का पार्टी समर्थन करेगी। वहीं, इस फैसले के बाद अब कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय उम्मीदवारों की सूची मंगवाई है। अब देखना होगा कि कांग्रेस किसे अपना समर्थन देती है।

Read More: Bride Dies After Suhagrat: सुहागरात के बाद थम गई दुल्हन की सांसें, एक दिन पहले ससुराल वालों ने चुपके से करवाया था ऐसा काम

 
Flowers