कांग्रेस पार्षद के घर में घुसा चोर, चोरी के बाद चढ़ा कलाकार का भूत, दीवार पर बनाई ऐसी पेंटिंग

Theft at Congress councilor Anwar Qadri's house कांग्रेस पार्षद के घर में घुसा चोर, चोरी कर दीवार पर बनाई ऐसी पेंटिंग

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 05:33 PM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 05:33 PM IST
Theft at Congress councilor Anwar Qadri's house

Theft at Congress councilor Anwar Qadri's house

Theft at Congress councilor Anwar Qadri’s house : इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के घर में चोरी होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पार्षद अनवर कादरी के घर में दो चोर घुस गए, इसी दौरान एक चोर को परिवार ने रंगे हाथों पकड़ लिया। दूसरा चोर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है।

READ MORE: Government Job: आपने भी की है इंजीनियरिंग तो फटाफट यहां करें अप्लाई, डेढ़ लाख से ज्यादा होगी महीने की सैलरी 

चोरों ने पार्षद के घर से सामान चुराया। साथ ही तोड़फोड़ भी की। इसी दौरान घर के अलग-अलग कमरों में सो रहे परिजनों की नींद खुल गई। ये तो हुई चोरी का बात, लेकिन ये सुनकर आपको भी हैरानी होगी की चोरों ने चोरी करने के बाद पार्षद की घर की दीवारों पर अलग-अलग तरह की पेंचिंग बनाई।

READ MORE: बॉलीवुड फिल्म DDLJ जैसी है इस फेमस गेंदबाज की लव स्टोरी! जानिए जीवन से जुड़ी रोचक बातें 

जी हां.. चोरों ने दीवार पर फिल्म अग्नि पथ के कैरेक्टर का कार्टून, जानी दुश्मन फिल्म के कैरेक्टर जैसे  अलग-अलग तरह की पेंटिंग बनाई। यह पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform: