Transport Corridor in Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश की स्मार्ट सिटी इंदौर इंदौर में प्रदेश का पहला ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनने जा रहा है। इस कॉरिडोर में दो बड़े बस स्टैंड के साथ तीन रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन भी शामिल होंगे। 6.5 किलोमीटर के कॉरिडोर से इंदौर को सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं इंटर स्टेट और इंटरसिटी बस के संचालन में भी मदद मिलेगी।
फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य
ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर को फरवरी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। 6.5 किमी के कॉरिडोर से यात्रियों को तो सुविधा मिलेगी ही, बल्कि बीआरटीएस, मध्य और सुखलिया-विजयनगर क्षेत्र में जाम से भी राहत मिलेगी। यात्री सुविधाओं के लिहाज से बन रहा ये कॉरिडोर सरवटे बस स्टैंड से शुरू होकर कुमेड़ी में ISBT (इंटर स्टेट बस टर्मिनल) पर खत्म होगा। आईडीए इस कॉरिडोर के पहले चरण पर काम कर रहा है, दूसरा चरण सरवटे बस स्टैंड से नायता मुंडला के आईएसबीटी का होगा, जो अगले साल शुरू होने की संभावना है। इस कॉरिडोर से इंटर स्टेट और इंटरसिटी बसों के संचालन में भी मदद मिलेगी। यह पहला डेडिकेटेड ट्रांसपोर्ट रोड होगा।
कॉरिडोर से जुड़ेंगे ये 3 रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड
इस कॉरिडोर में सरवटे बस स्टैंड, कुमेड़ी आईएसबीटी जैसे दो बड़े बस स्टैंड आ रहे हैं। इसके अलावा मुख्य रेलवे स्टेशन, नेहरू पार्क रोड रेलवे स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन भी इसी पर आएंगे। कुमेड़ी में जहां ये रोड मिलेगी, वहां मेट्रो का स्टेशन है।
ट्रैफिक लोड कम करने में मिलेगी मदद
पहला चरण (लगभग 6.5 किमी ) सरवटे, रेलवे स्टेशन, राजकुमार मिल ब्रिज, वल्लभ नगर, भंडारी मिल ब्रिज, भागीरथपुरा, पोलोग्राउंड, लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से कुमेड़ी आईएसबीटी। दूसरा चरण (लगभग 5 किमी ) सरवटे, अग्रसेन प्रतिमा (वाया गाड़ी अड्डा ब्रिज या लुनियापुरा), नौलखा, तीन इमली, पालदा चौक से नायता मुंडला आईएसीबीटी तक रहेगा। इस अहम प्रोजेक्ट से यात्री परिवहन के साथ ट्रैफिक लोड कम करने में भी मदद मिलेगी।
Follow us on your favorite platform: