MP PG Entrance Exam: शुरू हुई एंट्रेंस टेस्ट पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया, जानें किस दिन है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि |

MP PG Entrance Exam: शुरू हुई एंट्रेंस टेस्ट पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया, जानें किस दिन है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

MP PG Entrance Exam: शुरू हुई एंट्रेंस टेस्ट पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया, जानें किस दिन है रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date:  January 29, 2024 / 12:48 PM IST, Published Date : January 29, 2024/12:48 pm IST

इंदौर। MP PG Entrance Exam:  देशभर के 300 से ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी की प्रवेश परीक्षा को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन दिनों पंजीयन की प्रक्रिया अंतिम चरणों में पहुंच गई है। विद्यार्थियों के पास आवेदन करने के लिए सिर्फ तीन दिन का समय बचा है। 31 जनवरी को रजिस्ट्रेशन बंद होंगे। इसके बाद आवेदन में त्रुटियां सुधारने को लेकर दो दिन का अतिरिक्त समय विद्यार्थियों को दिया जाएगा। अकेले देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययन शालाओं से संचालित 43 पीजी कोर्स की 1500 सीटें रखी हैं, जिसमें अलग-अलग राज्यों के विद्यार्थियों ने प्रवेश को लेकर रुचि दिखाई है। अधिकारियों के मुताबिक 30 हजार से ज्यादा आवेदकों ने विश्वविद्यालय में प्रवेश की इच्छा जताई है।

Read More: Durga Puja 2024: दुर्गा पूजा के लिए केंद्र सरकार देगी आर्थिक योगदान, जानें इस साल कब मनाई जाएगी शारदीय नवरात्रि 

किस दिन है आखिरी तारीख

सीयूईटी पीजी की प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मार्च में करवाने की तैयारी कर ली है। नवंबर 2023 में एनटीए ने परीक्षा की तारीख निर्धारित कर दी है जो 11 से 28 मार्च तक पेपर होंगे। दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। एजेंसी ने पहले 27 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन रखे थे, लेकिन विद्यार्थियों की मांग पर पंजीयन के लिए 31 जनवरी तक अंतिम तिथि रखी है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने इस बार पीजी कोर्स की संख्या बढ़ाई है। बीते साल तक 18 पाठ्यक्रम की 960 सीटों के लिए विद्यार्थियों को मौका मिलता था, लेकिन अगले सत्र में नान सीईटी वाले 27 पीजी कोर्स को भी सीयूईटी से जोड़ दिया है, क्योंकि इनकी पिछले कुछ सालों से सीटें भरने में विश्वविद्यालय को काफी दिक्कतें आ रही थी। कई बार नॉन सीईटी काउंसिलिंग करवाना पड़ रही थी।

Read More: Surajpur Crime News: करंट देकर मादा हाथी की हत्या.. वारदात को छिपाने लाश को टुकड़ो में काटा फिर दफनाया, 2 अरेस्ट

कितने शिप्ट में होंगी परीक्षा

MP PG Entrance Exam:  वहीं सीयूईटी में विश्वविद्यालय के 43 पीजी कोर्स होंगे, जिसमें आइआइपीएस, आइएमएस, कामर्स, ईएमआरसी, पत्रकारिता, इकानोमिक, कंप्यूटर, साइंस विभागों से संचालित पाठ्यक्रम रखे गए हैं। 17 एमबीए, छह एमई, एमएससी इंडस्ट्रियल माइक्रो बायोलाजी, लाइफ साइंस, डाटा साइंस, गणित, डाटा साइंस लाजिस्टिक्स, स्टैटिटिक्स, 3 एमटेक, एलएलएम, एम फार्मा सहित अन्य कोर्स की 1500 से ज्यादा सीटें है। सीयूईटी समन्वयक डा. कन्हैया आहूजा का कहना है कि प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल एजेंसी ने वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। 11 से 28 मार्च के बीच तीन शिफ्ट में परीक्षा होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp