इंदौर। Obscene Dance of Girl Students : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जहां डीएवीवी की छात्राएं पोल डांस करती नजर आ रहीं हैं। बता दें कि ये वीडियो ऑडिटोरियम के बाहर अश्लील डांस का है। वीडियो में साफतौर से देखा जा रहा है कि एक छात्रा पोल बनी है तो दूसरी उसके आसपास डांस कर रही है। ये वीडियो IIPS के छात्रों का बताया जा रहा है। छात्राओं से ऐसी हरकत और नहीं बल्कि सीनियर स्टूडेंट्स करवा रहे हैं।