Chaddi baniyan gang loot

चड्डी बनियान गैंग का बढ़ा आतंक, पूर्व IAS को परिवार सहित बंधक बनाकर की लूट

Chaddi baniyan gang loot चड्डी बनियान गैंग का आतंक, पूर्व IAS को परिवार सहित बंधक बनाकर लूट, सीसीटीवी में घटना हुई कैद

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 01:52 PM IST
,
Published Date: July 16, 2023 1:52 pm IST

Chaddi baniyan gang loot: इंदौर। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक बार फिर चड्डी बनियान गैंग का खौफ देखने मिला है, जहां शहर के संपत फॉर्म कालोनी में चड्डी बनियान गैंग ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। यहां डकैतों ने डकैती की वारदात को अंजाम पूर्व IAS को परिवार सहित बंधक बनाकर किया है।

Chaddi baniyan gang loot: बदमाशओं ने पूर्व IAS सहित उनके परिवार को बंधक बनाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की ये पूरी बारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ये घटना कनाडिया थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। गौरतलब है कि गैंग ने 2 दिन पहले चंदननगर में घटना को अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें- नवोदय स्कूल के छात्रों में फैला ये संक्रमण, 100 बच्चों का कैंप लगाकर चल रहा इलाज

ये भी पढ़ें- कही आप भी तो नहीं लेते मोमोज चैलेंज! तो हो जाइए सावधान, नहीं तो जा सकती है आपकी जान

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers