इंदौर। शहर के राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले टेलर द्वारा 3 पेज का सुसाइड नोट लिखकर फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कमलेश का उसकी पत्नी से 3 दिन पहले ही विवाद हुआ था और उसके बाद पत्नी मायके चली गई थी। मायके में जाकर मारपीट करने के बाद जब कमलेश गुस्से में घर लौटा और उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि राऊ थाना क्षेत्र में रहने वाले कमलेश कश्यप निवासी ओम विहार कॉलोनी के रहने वाले व्यक्ति द्वारा फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस द्वारा 3 पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। मृतक कश्यप ने विभिन्न समस्याओं का जिक्र किया गया है, जिसमे मृतक ने लिखा है की उसकी पत्नी उसे काफी परेशान करती है और उसे ब्लैकमेल करती है।सुसाइड नोट में ये भी लिखा है कि 2013 में उसकी शादी हुई थी और उसी के बाद से उसकी पत्नी से परेशान कर रही है। मृतक ने आत्महत्या का मूल कारण स्वयं की पत्नी, पत्नी का भाई और सास-ससुर को दोषी ठहराया है।
पूरा मामले में कई तरह के आरोप भी लगाए हैं। साथ ही बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला टोने-टोटके से भी जुड़ा हुआ है क्योंकि पत्नी द्वारा भी पति पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। इस पूरे मामले में प्रकरण भी दर्ज कराया गया था वह पत्नी ने शिकायत की थी कि उसका पति टोने-टोटके करता है। इसी कारण से वह परेशान रहती है, जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज भी किया था। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। IBC24 से मोहनीश वर्मा की रिपोर्ट