Misbehave with female reporter in Tincha Fall : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां IBC24 चैनल की महिला रिपोर्टर के साथ बदसलूखी करने का मामला सामने आया है। तिंछा फॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी ने कवरेज करने पहुंची रिपोर्टर निहारिका शर्मा के साथ बदसलूखी की इतना ही नहीं सुरक्षाकर्मी ने महिला पर हाथ भी उठाया। इस दौरान बीच बचाव कर रहे कैमरा पर्स अखिलेश जायसवाल के साथ भी सुरक्षाकर्मी ने बदतमिजी की।
Misbehave with female reporter in Tincha Fall : ये घटना उस दौरान हुई जब IBC24 की टीम तिंछा फॉल पर जन जागरूकता अभियान चलाने पहुंची थी। इसस दौरान नशे में धुत्त सुरक्षाकर्मी एक शेड के नीचे नशाखोरी और आराम करते नजर आए। जैसे ही टीम ने उनके पास जाने की कोशिश की तो मीडियो को देख सुरक्षाकर्मी पहले तो घबरा गए और बहस करने के बाद बदतमीजी पर उतर आए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि सुरक्षाकर्मी डीके संधवानी ने महिला पत्रकार के साथ बदसलूखी की फिर हाथ उठा दिया।
ये भी पढ़ें- पत्नी को नहीं पढ़ाना मुझे, एग्जाम हॉल में घुसकर पति ने किया ऐसा काम, परीक्षा देने पहुंची थी पत्नी
ये भी पढ़ें- दलित युवक के साथ शर्मनाक घटना आई सामने, चेहरे पर फेंकी ये गंदी चीज
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP News: 40 साल बाद राजधानी को मिली यूनियन कार्बाइड…
10 hours ago