School Timing Change Notice issued by district collector: इंदौर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश भीषण शीतलहर की चपेट में है। कई जिलों में पारा बिलकुल नीचे आ चुका। इलाके में पड़ रहे इस कड़ाके की ठण्ड की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस भीषण ठण्ड के बीच सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को पेश आ रही थी लिहाजा इंदौर प्रशासन ने स्कूली टाइमटेबल में बदलाव कर दिया है।
जिला कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा विभाग की तरफ से जारी नए आदेश के मुताबिक़ 12 दिसंबर गुरूवार से सुबह लगें वाली कक्षाएं अब सुबह 9 बजे से शुरू होंगी। यह आदेश कक्षा एक से लेकर आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए प्रभावशाली होगा।
School Timing Change Notice issued by district collector: गौरतलब है कि इन दिनों समूचा इंदौर जिला शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने जिले में कोल्ड वेव चलने की आशंका भी जाहिर की है।
इंदौर में स्कूलों के टाइम में बदलाव कब से लागू होगा?
यह बदलाव 12 दिसंबर, गुरुवार से लागू होगा।
नए समय के अनुसार स्कूल कितने बजे शुरू होंगे?
अब पहली से आठवीं कक्षा की सुबह की कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी।
School Timing Change Notice issued by district collector:
क्या यह बदलाव सभी कक्षाओं के लिए है?
नहीं, यह बदलाव केवल कक्षा एक से आठवीं तक के छात्रों पर लागू होगा।
इंदौर में स्कूलों के टाइम में बदलाव क्यों किया गया है?
यह बदलाव शीतलहर और अत्यधिक ठंड के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
क्या यह बदलाव स्थायी है?
नहीं, यह बदलाव शीतलहर के चलते अस्थायी रूप से लागू किया गया है और हालात सामान्य होने पर इसे वापस लिया जा सकता है।