Reported By: Niharika sharma
,इंदौर। Ankita Rathore and Hasnain Wedding Update : इंदौर की रहने वाली अंकिता राठौर और जबलपुर सिहोरा के रहने वाले हुसैन अंसारी 12 नवंबर को कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। तो वहीं कुछ दिल पहले बीजेपी विधायक टीराजा का भी इस मामले पर बयान सामने आया था। अब इस मामले से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अंकिता राठौर और हसनैन की शादी को रोकने के लिए इंदौर में सद्बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है।
Ankita Rathore and Hasnain Wedding Update : बता दें कि शिव मंदिर में हिंदू संगठन सद्बुद्धि यज्ञ कर रहा है। अंकिता राठौर शादी के लिए मना दे ऐसी भगवान से प्रार्थना की जा रही है। यज्ञ के दौरान हिंदू संगठन हाथों में बैनर पोस्टर साफ नजर आ रहे हैं। पोस्टर में स्लोगन भी लिखे हैं। जिसमें लिखा है कि जिहादी से बचाना है अंकिता को घर लाना है, अंकिता की घर वापसी हर हाल में करवाना हैं। फिर नहीं हिन्दू बेटियों के 40 टुकड़े होने देंगे। अंकिता घर लौट आओ ये जिहादी हैं। अंकिता ये प्रेम नहीं लव जिहाद हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले अंकिता राठौर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कह रही है कि सोशल मीडिया के जरिये उनकी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। उससे वो बहुत दुखी हैं। अंकिता वीडियो में कह रही है कि उन्हें स्वतंत्रता का अधिकार है। शादी करने का भी अधिकार है। अंकिता का कहना है कि अगर वो कुछ भी करती है या फिर उसे कुछ होता है तो उसका सारा इल्जाम उनका विरोध करने वालों पर होगा।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
10 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
10 hours ago