Ankita Rathore and Hasnain Wedding Update

Ankita Rathore and Hasnain Wedding Update : अंकिता राठौर और हसनैन की शादी को रोकने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ.. हिंदू संगठन ने की भगवान से प्रार्थना, पोस्टर में लिखे ऐसे स्लोगन

Ankita Rathore and Hasnain Wedding Update : अंकिता राठौर और हसनैन की शादी को रोकने के लिए इंदौर में सद्बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है।

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date: October 24, 2024 / 12:51 PM IST
,
Published Date: October 24, 2024 12:51 pm IST

इंदौर। Ankita Rathore and Hasnain Wedding Update : इंदौर की रहने वाली अंकिता राठौर और जबलपुर सिहोरा के रहने वाले हुसैन अंसारी 12 नवंबर को कोर्ट मैरिज करने जा रहे हैं। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। तो वहीं कुछ दिल पहले बीजेपी विधायक टीराजा का भी इस मामले पर बयान सामने आया था। अब इस मामले से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अंकिता राठौर और हसनैन की शादी को रोकने के लिए इंदौर में सद्बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है।

read more : Raid on Sweet Factory : खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई.. अवैध रूप से संचालित मिठाई फैक्ट्री को किया सील, अधिकारियों को नहीं मिली साफ-सफाई 

Ankita Rathore and Hasnain Wedding Update : बता दें​ कि शिव मंदिर में हिंदू संगठन सद्बुद्धि यज्ञ कर रहा है। अंकिता राठौर शादी के लिए मना दे ऐसी भगवान से प्रार्थना की जा रही है। यज्ञ के दौरान हिंदू संगठन हाथों में बैनर पोस्टर साफ नजर आ रहे हैं। पोस्टर में स्लोगन भी लिखे हैं। जिसमें लिखा है कि जिहादी से बचाना है अंकिता को घर लाना है, अंकिता की घर वापसी हर हाल में करवाना हैं। फिर नहीं हिन्दू बेटियों के 40 टुकड़े होने देंगे। अंकिता घर लौट आओ ये जिहादी हैं। अंकिता ये प्रेम नहीं लव जिहाद हैं।

 

बता दें कि कुछ दिन पहले अंकिता राठौर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो कह रही है कि सोशल मीडिया के जरिये उनकी तस्वीर को वायरल किया जा रहा है। उससे वो बहुत दुखी हैं। अंकिता वीडियो में कह रही है कि उन्हें स्वतंत्रता का अधिकार है। शादी करने का भी अधिकार है। अंकिता का कहना है कि अगर वो कुछ भी करती है या फिर उसे कुछ होता है तो उसका सारा इल्जाम उनका विरोध करने वालों पर होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp