Reported By: Ravihemraj Sisodiya
,इंदौर।Robot Dance: आपने शादी समारोह में लोगों को डांस करते हुए को कई बार देखा होगा। लेकिन क्या किसी रोबोट को शादी के फंक्शन में डांस करते देखा है यदि नहीं तो बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक आईटी इंजिनियर के परिवार में चल रही शादी के बीच एक रोबोट का डांस करते हुए वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Robot Dance: बता दें कि इंदौर में एक शादी में रोबोट ने अपने डांस से सभी को चौंका दिया है। इस अनोखे डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, आईटी इंजिनियर के परिवार में चल शादी चल रही थी जिसमें इस रोबोट ने डांस किया। डांस करता रोबोट चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग हर दिऩ नए-नए उपयोग करते रहते हैं। बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो इंदौर शहर का है और इस रोबोट को वैभव नागोरी नामक युवक ने बनाया है।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
4 hours ago