Reported By: Niharika sharma
, Modified Date: January 21, 2024 / 06:49 PM IST, Published Date : January 21, 2024/6:49 pm ISTइंदौर। Indore Khajrana Mandir: इंदौर के अति प्राचीन खजराना मंदिर में आज अखंड रामायण का पाठ रखा गया जिसमें बढ़-चढ़कर राम भक्तों ने भाग लिया।दरअसल कल यानी की 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। ऐसे में इंदौर पूरी तरह से भगवामयी हो चुका है । अयोध्या के राम मंदिर में हो रही प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गणपति मंदिर खजराना में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर आशीष सिंह और नगर निगम आयुक्त हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में 21 जनवरी से मंदिर परिसर में आकर्षक साज- सज्जा के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Indore Khajrana Mandir: बता दें कि संपूर्ण मंदिर परिसर में मुख्य प्रवेश द्वार से निकासी मार्ग तक आकर्षक विद्युत सज्जा, परिसर स्थित श्रीराम मंदिर में अखंड रामायण पाठ, आरती, प्रसाद वितरण, सुबह 6 बजे 50 पंडितों द्वारा शंखनाद, सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। सवा लाख राम नाम का जाप, 56 भोग का आयोजन के साथ ही शाम 6.30 से परिसर में 10 हजार दीपों जलाए जाएंगे। 7.30 बजे आतिशबाजी होगी। आज से शुरु हुए अखंड रामायण के पाठ से दौरान कई भक्तों ने ibc24 से बातचीत की और बताया कि किस तरह से वे सभी लोग दिवाली से भी 10 गुना जोश के साथ कल यानी की 22 जनवरी का दिन मनाने वाले हैं।
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
15 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
15 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
15 hours ago