इंदौर। Rakesh Yadav Tweet: इन दिनों देशभर में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में सुगबुगाबट तेज है। हर कोई अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच राजनीतिक पार्टियों में भी लगातार दल -बदल का सिलसिला भी जारी है। दरअसल, कुछ दिनों पहले इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने सोमवार को नामांकन वापसी के आखिरी दिन अपना पर्चा वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गए।
Rakesh Yadav Tweet: वहीं उनके बीजेपी में शामिल होते ही राजनीतिक माहौल गर्मा गया। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश यादव ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से गुजारिश करते हुए कहा है कि, माननीय मोदी जी, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन का सम्मान क़ायम रखते हुए भाजपा में शामिल घुसपैठियों डिफ़्यूज़ ‘बम’ को भाजपा से बाहर फेंकिए। लोकतंत्र का सम्मान बढ़ाइये। देश हित में वास्तविक भाजपा को जीवित कीजिए। उनके इस बयान से सियासी माहौल गर्माया हुआ है।
Face To Face Madhya Pradesh: बजरंग दल पर बैन की…
4 hours ago