MPPSC Exam date 2023: इंदौर। मप्र लोकसेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा (SET) की घोषणा कर दी है। परीक्षा 27 अगस्त को होगी। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होने वाली परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। खास बात है कि दोनों प्रश्नपत्र बिना अंतराल के लिए जाएंगे। पीएससी ने अनिवार्य विषयों के साथ एच्छिक विषयों की सूची जारी कर दी है।
MPPSC Exam date 2023: पीएससी ने विभिन्न विषय के कोड को लेकर स्पष्टीकरण भी जारी किया है। गणित, संगीत व अन्य विषयों को चुनकर पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को सूचना दी है कि उन्हें एक ही ओएमआर शीट में अनिवार्य व एच्छिक विषयों का चयन कैसे करना है। दरअसल प्रश्न पत्र तीन भागों में होगा।
MPPSC Exam date 2023: अनिवार्य भाग में सभी प्रश्नों को हल करना होगा। जबकि दो एच्छिक भागों में से किसी एक को उनके आवेदन में चयनित विषय कोड के अनुसार हल करना होगा। पीएससी की वेबसाइट पर विस्तृत सूचना पत्र जारी किया है।
MPPSC Exam date 2023: राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र पीएससी ने जारी कर दिए हैं। 9 अगस्त से इंटरव्यू आयोजित किए जाएंग। पीएससी ने इंटरव्यू के लिए प्रावधिक और मुख्य भाग मिलाकर कर कुल 1900 से ज्यादा अभ्यर्थियों को चयनित किया है।
MPPSC Exam date 2023: प्रवेश पत्र डाउनलोड करने पर अभ्यर्थियों को उनके इंटरव्यू की तारीख पता चल सकेगी। इस बीच आवेदन के सत्यापन की औपचारिकता समय पर पूरी नहीं करने वाले कुछ अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के दौर से बाहर कर दिया गया है। इंटरव्यू का दौर कम से कम दो महीने चलेगा।
ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों का चमकने जा रह भाग्य, बन रहे ये 2 बड़े राजयोग, होगी अपार धन-दौलत की बरसात
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मुरैना में दलित महिला और उसकी बेटी को बेरहमी से…
9 hours ago