Unclaimed Hand Grenade Found in Indore: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिन लावारिस हैंड ग्रेनेड मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। आखिर ये बॉम आया कहा से पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। पुलिस लावारिस हैंड ग्रेनेड को लेकर कबाड़ीयो से पुछताछ करने जा रही है। इसे लेकर आर्मी रेंज के आसपास कबाड़ का काम करने वालों की सूची बनाई जा रही है। हैंड ग्रेनेड के केट के पास मिलने का अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।
Unclaimed Hand Grenade Found in Indore: गौरलतब है कि शनिवार रात को द्वारका पुरी थाना क्षेत्र में आरआर केट के पास खाली मैदान में बम मिला था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारी बीडीएस कि टीम और बॉम स्क्वाड ने पुलिस ट्रेनिग सेंटर लाकर बॉम को डिफ्यूज किया था। लेकिन ये बॉम आया कहा से अभी तक इसकी कोई जानकारी पुलिस के पास नहीं है ।
ये भी पढ़ें- MP Congress News: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, मैराथन बैठकें लेंगे पीसीसी चीफ
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव का शंखनाद करने एमपी आएंगे पीएम मोदी, यहां फूकेंगे चुनावी प्रचार का बिगुल
Bhopal News : टॉवर पर चढ़ा युवक। मौके पर पहुंची…
6 hours ago