Reported By: Niharika sharma
, Modified Date: October 25, 2024 / 07:25 PM IST, Published Date : October 25, 2024/7:25 pm ISTIndore Heritage Train: इंदौर। मध्यप्रदेश में देश की तीसरी और मध्य प्रदेश की पहली हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड तक चलती है। इस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को प्रकृति का अद्भुत एहसास होता है। यही कारण है कि इस ट्रेन को अगस्त से शुरू किया जाता है।
रेलवे ने की घोषणा
हेरिटेज ट्रेन को मानसून सीजन में चलाए जाने का कारण यह है कि, ठंडा मौसम में लोगों को प्रकृति के साथ ही वादियों का भी सुखद अनुभव होता है। इस ट्रेन को ठंड बढ़ने पर रोक दिया जाता है। लेकिन, इस बार रेलवे विभाग द्वारा इस ट्रेन को फेस्टिवल सीजन में भी चलाई जाने की घोषणा की गई है।
लंबी वेटिंग के चलते लिया फैसला
दरअसल, पिछले काफी समय से हेरिटेज ट्रेन में लंबी वेटिंग होने के चलते इस बार रेलवे विभाग ने फैसला लिया है। जरूरत पड़ने पर हेरिटेज ट्रेन को पूरे ठंड के मौसम में भी चलाया जाएगा। रेलवे के खजाने का एक सहारा हेरिटेज ट्रेन की है जो कम से कम टिकट में लोगों को ज्यादा से ज्यादा आनंद का अनुभव करवाती है।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
3 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
5 hours ago