Yuva Kisan Kranti March: इंदौर। इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है इससे पहले इंदौर में 3200 एकड़ में विकसित किए जा रहे इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमी कॉरिडोर के खिलाफ चलते किसानों ने मोर्चा खोला है। वहीं अब इस मामले में ग्रामीण कांग्रेस किसानों के समर्थन में उतर गई है। आज ग्रामीण युवक कांग्रेस, युवा किसान क्रांति मार्च निकालने जा रहा है।
Yuva Kisan Kranti March: इस मार्च में शामिल होने के लिए युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मार्च में शामिल होंगे। कांग्रेस ये क्रांति मार्च 700 से ज्यादा ट्रैक्टर्स के साथ निकालने जा रही है। बता दें पिछले कुछ दिनों से किसान इकोनामिक कॉरिडोर सड़क योजना के तहत उनसे ली जा रही जमीन को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहें है।
Yuva Kisan Kranti March: आज सुबह 10 बजे निकलने जा रही युवा किसान क्रांति ट्रैक्टर यात्रा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम भी किए हैं। दूसरी तरफ डेढ़ हजार एकड़ से अधिक पर धार जिले के भैंसोला में घोषित पीएम मित्र पार्क का भी 10 गांवों के आदिवासी किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इकोनॉमी कॉरिडोर में 16 गांव शामिल हैं, जिनके किसान ट्रैक्टर मार्च में शामिल होंगे।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
3 hours ago