Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर : Accused Arrested With Illegal Drugs: विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पुलिस प्रशासन द्वारा ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है जिसके तरह अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। हर चौक चौराहो पर तैनात है और आने जाने वाली सभी वाहनों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने कार्रवाई की है।
Accused Arrested With Illegal Drugs: बता दें कि अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्रवाई करते हुए बिहार राज्य से अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 03 किलो 774 ग्राम चरस जब्त किया गया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। क्राइम ब्रांच इंदौर एवं थाना राजेंद्र नगर की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी की गिरफ्तार की गई है। इसके बाद क्राइम ब्रांच थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
9 hours ago