Muslim man was organizing Garba, Bajrang Dal complained to police

MP News : ‘गरबा का आयोजन कर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा मुस्लिम शख्स’… बजरंग दल की शिकायत पर उजड़ गया पंडाल

'गरबा का आयोजन कर लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा मुस्लिम शख्स'... Muslim man was organizing Garba, Bajrang Dal complained to police

Edited By :   |  

Reported By: Niharika sharma

Modified Date:  October 3, 2024 / 03:38 PM IST, Published Date : October 3, 2024/11:17 am IST

इंदौरः Muslim man was organizing Garba नवरात्रि का त्योहार आज से शुरू हो रहा है। ऐसे में जगह-जगह पंडालों में गरबा उत्सव का आयोजन होगा। इससे पहले मध्यप्रदेश के इंदौर में धर्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। भंवरकुआ इलाके में होने वाला मूर्ति स्थापना और गरबा आयोजन बुधवार को निरस्त हो गया। बजरंग दल की शिकायत पर प्रशासन ने आयोजन को रद्द करने का आदेश दिया है।

Read More : Predeep Mishra Grah Kalesh Upey in Navratri : घर में गृह क्लेश का फैला जाल.. नवरात्रि के पहले दिन करें पंडित प्रदीप मिश्रा का ये उपाय, घर में लौट आएंगी खुशियां 

Muslim man was organizing Garba मिली जानकारी के अनुसार भवरकुआं के भावना नगर इलाके में फिरोज खान नाम का एक शख्स पिछले कई सालों से गरबा मंडल के नाम से नौ दिवसीय मूर्ति स्थापना के साथ गरबे का आयोजन करता है। बजरंग दल ने इसी आयोजन में लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। बजरंग दल की शिकायत पर पुलिस ने भावना नगर स्थित गरबा पंडाल, लाइट, टेंट और पोस्टर हटवा दिया है। इसके साथ ही मूर्ति स्थापना और गरबा आयोजन निरस्त कर दिया गया है। बता दें कि शिखर गरबा मंडल के आयोजक फिरोज खान के ABVP सक्रिय कार्यकर्ता रह चुके है।

Read More : Anurag Jain CS MP: आज से फाइलों पर साइन शुरू, नवरात्रि के पहले दिन नए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने संभाला काम 

12 बजे के बाद बंद करना होगा गरबा

बता दें कि किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन में व्यापक तैयारी की है। पुलिस ने गरबा आयोजकों को सख्त दिए हैं। पुलिस ने कहा है कि 12 बजे के बाद गरबा बंद होना चाहिए। यदि बंद नहीं होगा तो पंडाल और आयोजक समिति पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा माहौल बिगाड़ने वालों पर भी तुरंत एक्शन लिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो