Museum of Antique Clocks

यहां एक साथ टिकटिक करती है 1700 सदी की सैकड़ों घड़ी, शहर के बीच है घड़ियों के डॉक्टर का एंटीक म्यूजियम

Museum of Antique Clocks इंदौर शहर में मौजूद विश्व का ऐसा घड़ियों का म्यूजियम, जहां 1700 सदी की घड़ी भी करती है टिकटिक

Edited By :  
Modified Date: July 25, 2023 / 06:43 PM IST
,
Published Date: July 25, 2023 6:40 pm IST

Museum of Antique Clocks: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के भंवरकुआं में रहने वाले 78 साल के अनिल भल्ला को यदि घड़ियों का डॉक्टर कहा जाए तो गलत नहीं होगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उनके घर में 650 से ज्यादा नायाब घड़ियों का कलेक्शन है। जो कि पूरे वर्षों से उन्होंने इकट्ठा कर अपने घर को घर नहीं बल्कि घड़ियों का म्यूजिक बना दिया है। विश्व में ऐसा कोई देश नहीं जहां से वह अपने घर पर घड़ी लेकर ना आए हो उनके ग्रैंडफादर से लेकर उनके बेटे और उनका पोता भी अब इन्हें सहेजने में लगा हुआ है।

Museum of Antique Clocks: उनके पास ऐसी नयाब बढ़िया हैं जो कि विश्व में एकमात्र है और उन घड़ियों को अब दोबारा बनाया भी नहीं जा सकता। अनिल भल्ला रोजाना उन्हें 2 से 3 घंटे सफाई करने और चाबियां भरने का काम करते हैं और विशेष तौर पर रविवार के दिन मैकेनिक के साथ बैठकर इन घड़ियों का देखरेख करते हैं। आज के मान से देखा जाए तो इन घड़ियों कीमत अरबो रुपए से अधिक है ।

Museum of Antique Clocks: अनिल भल्ला बताते हैं कि यहां पर ऐसी कई घड़ी हैं जो दुनिया के किसी रॉयल फैमिली के पास नहीं होंगी। उनके पास सन 1700 से पहले की भी घड़ियां हैं। उनके अनूठे संग्रहालय में यूनाइटेड स्टेट की दुर्लभ घड़ियां के अलावा ग्रैंडफादर घड़ियां भी हैं। इसके अलावा रेलवे गार्ड द्वारा उपयोग की जाने वाली पॉकेट वॉच के अलावा धूप से समय बताने वाली नायाब घड़ियां भी हैं। उन्होंने इन्हें सुरक्षित रखने के लिए अपने घर के गार्डन और बंगले की बाहरी दीवारों और लगभग सभी कमरों में इनके लिए जगह बनाई है।

Museum of Antique Clocks: 2013 में घड़ियों के अद्भुत कलेक्शन के लिए अनिल भल्ला का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है अनिल भल्ला बताते हैं कि “दुनिया भर में सबसे ज्यादा समृद्ध घड़ी फ्रांस की रही है, उसके बाद इंग्लैंड और जर्मनी की घड़ियां नायाब होती हैं। इसी स्तर की घड़ियां यूएस की है जो अब मिलना मुश्किल है। लेकिन उनके पास जो कलेक्शन है वो दुनिया में किसी के पास नहीं है।

ये भी पढ़ें- डेटा सेंटर बिजनेस में उतरी रिलायंस इंडस्ट्रीज, ब्रुकफील्ड से की साझेदारी

ये भी पढ़ें- रात 10 बजे से सुबह 11 बजे तक कैब में घूमी महिला, फिर किया ये बड़ा कांड, वीडियो हुआ वायरल

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform: