Reported By: Niharika sharma
,इंदौर।MPPSC Interview: एमपी-पीएससी सोमवार से एडीपीओ यानी जिला लाेक अभियाेजन अधिकारी परीक्षा के इंटरव्यू शुरू करने जा रहा है।जिसमें 256 पदों के लिए 900 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे। ये पूरे एक माह तक चलेंगे और सुबह से शाम तक लिए जाएंगे। एमपी पीएससी 2015 के बाद पहली बार एडीपीओ के पदाें पर नियुक्ति करने जा रहा है। सालभर इंतजार करने बाद मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा के इंटरव्यू की प्रक्रिया सोमवार से शुरू करने जा रहा है। इंटरव्यू की प्रक्रिया से पहले आयोग ने उम्मीदवारों के लिए गाइडलाइन जारी की है।
एडीपीओ के लिए निकाला था ज्ञापन
बता दें कि पीएससी ने जून 2021 में एडीपीओ परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया था। जिसमें तय किया था कि दिसंबर 2021 में परीक्षा हाेगी, लेकिन तीन बार आवेदन की तारीख बढ़ाने के कारण परीक्षा एक साल देरी से 18 दिसंबर 2022 काे हुई। इसके बाद पीएससी ने 4 जनवरी 2023 काे रिजल्ट जारी किया, लेकिन इंटरव्यू में एक साल लग गया। दरअसल,2105 के बाद 2021 में एडीपीओ की परीक्षा के लिए एमपी पीएससी ने विज्ञापन निकाला था। इसके बाद 22 दिसंबर 2022 में परीक्षा करवाई गई। महज 13 दिन बाद यानी 4 जनवरी 2023 को परिणाम भी घोषित करते हुए 256 पदों के लिए 900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसके बाद से ही उम्मीदवार इंटरव्यू कर इंतजार कर रहे थे।
MPPSC Interview: खैर परीक्षा के नियमों की बात की जाए तो इसके तहत इन्हें इंटरव्यू के लिए आधा घंटे पहले यानी साढ़े नौ बजे आयोग कार्यालय पहुंचना होगा। यहां शैक्षणिक योग्यता सहित सारे प्रमाण पत्र व जरूरी दस्तावेज सत्यापित करवाकर देना होंगे। आयोग ने साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरे महीनेभर रखी है। जिसमें रोजाना दस से पंद्रह उम्मीदवारों को इस प्रक्रिया से गुजरना होगा।
Patni Ka Avaidh Sambandh : पत्नी कर रही थी पराए…
6 hours ago