MPPSC interview date 2020

MPPSC ने किया तारीख का ऐलान, इस दिन होगा इंटरव्यू, 13 दिन तक चलेगी साक्षात्कार की प्रक्रिया

MPPSC interview date 2020 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्यसेवा परीक्षा-2020 के साक्षात्कार की घोषणा कर दी है

Edited By :  
Modified Date: April 25, 2023 / 03:09 PM IST
,
Published Date: April 25, 2023 2:54 pm IST

MPPSC interview date 2020: इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्यसेवा परीक्षा-2020 के साक्षात्कार की घोषणा कर दी। आपको बता दें साक्षात्कार की प्रक्रिया 27 अप्रैल से रखी गई है। करीब साढ़े तीन साल बाद पीएससी राज्यसेवा परीक्षा के साक्षात्कार आयोजित करने जा रहा है। इस दौरान रोजाना 60-62 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना होगा। 13 दिन चलने वाले साक्षात्कार के लिए 956 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

MPPSC interview date 2020: अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी विभागों के 260 विभिन्न पदों के लिए परीक्षा करवाई गई थी। आयोग ने राज्यसेवा परीक्षा का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में घोषित किया था। वहीं ओबीसी आरक्षण से जुड़ा विवाद कोर्ट में लंबित होने से रिजल्ट में भी 87-13 फीसद का फार्मूला अपनाया गया है। 87 फीसदी के फार्मूले के तहत 694 अभ्यर्थियों का फाइनल तो 13-13 फीसद फार्मूले के अंतर्गत 262 अभ्यर्थियों का प्रोविजनल चयन किया गया था। 13 फीसद जनरल तथा 13 फीसद ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी हैं। फिलहाल इन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया है।

MPPSC interview date 2020: पीएससी ने स्पष्ट कर दिया है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद प्रोविजनल सूची में से एक सूची की नियुक्तियां निरस्त करने का अधिकार उनके पास सुरक्षित रहेगा। वैसे पीएससी के इस निर्णय से कुछ अभ्यर्थी खुश नजर आ रहे हैं तो कुछ ने नाराजगी भी जताई है। आपको बता दें राज्यसेवा परीक्षा-2020 में 260 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें डिप्टी कलेक्टर, नायाब तहसीलदार, डीएससी, वाणिज्य कर अधिकारी, नगर पालिका अधिकारी, जेल अधीक्षक सहित वर्ग-2 के अधिकारियों के लिए चयन होगा। साक्षात्कार की प्रक्रिया 27 अप्रैल से 10 मई तक चलेगी।

MPPSC interview date 2020: पीएससी के ओएसडी डॉ. रवींद्र पंचभाई ने कहा कि साक्षात्कार के लिए 950 अभ्यर्थियों को बुलाया है।पीएससी ने राज्यसेवा परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई 2021 को करवाई थी। रिजल्ट 15 जनवरी 2022 को आया था। इसके बाद 22 से 29 अप्रैल 2022 के बीच मुख्य परीक्षा रखी थी जिसके बाद मुख्य रिजल्ट पर आरक्षण को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। मामला कोर्ट में पहुंचा है लेकिन उसमे फिलहाल फैसला आना बाकी है।

ये भी पढ़ें- बिजली विभाग के लिए कैबिनेट का बड़ा फैसला, लाइन मैन को जोखिम भत्ता देने का ऐलान

ये भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट बैठक में लिए गए ये अहम फैसले, विभिन्न प्रकार के पट्टे देने सहित इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers